- रवि खरे

गीता मां का जवाब….. मैं तो सैकड़ों बार भर चुकी हूं मांग……
टीवी रियालिटी शो सुपर डांसर में जज की भूमिका निभा रहीं गीता मां ने एक तस्वीर पोस्ट करके अपने चाहने वालों को परेशान कर दिया है। इस तस्वीर में वे अपनी मांग भरे हुए नजर आ रही हैं… जब इसे देखकर लोगों ने सवाल किए तो गीता मां बोलीं…. मैं तो सैकड़ों बार मांग भर चुकी हूं। लेकिन यह तस्वीर क्यों पोस्ट की गयी है आईए आपको बताते हैं खुद गीता मां की जुबानी…. गीता मां का कहना है कि यह आने वाले सुपर डांसर के एपिसोड का दृश्य है जिसे सुपर हीरोईनों के नाम किया गया है। मैं रेखा जी की कितनी बड़ी फैन हूं यह किसी से छिपा नहीं है… बस इसीलिए मैंने मांग भरकर उनका ही रूप धारण किया है। जहां तक मांग भरने का सवाल है तो मैं शिवभक्त हूं और हर सोमवार को तथा होली में मांग में सिंदूर लगा चुकी हूं….. और शादी के सवाल पर बस इतना ही कहूंगी कि अभी इंतजार कीजिए सही समय आने दीजिए खुद बता दूंगी कौन है मेरा हमसफर..
तारक मेहता में आराधना शर्मा की धांसू एंट्री
फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 12 सालों से टीवी जगत पर राज कर रहा है. शो के तमाम किरदार दयाबेन, जेठालाल से लेकर अंजली भाभी, बबीता जी तक दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. इस बीच शो में एक और नए एक्टर की एंट्री हो गई है. ये एक्टर हैं एमटीवी स्प्लिट्सविला-12 फेम आराधना शर्मा. आराधना ने हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री ली है और शो में वह एक डिटेक्टिव का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. आराधना स्प्लिट्सविला में अपने बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में थीं. वे तारक मेहता… में एंट्री लेकर डिटेक्टिव के किरदार में गुंडों के एक गैंग के लिए काम करती नजर आ रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों दवाइयों की कालाबाजारी पर फोकस किया जा रहा है. इसी ट्रैक के बीच आराधना की शो में एंट्री हुई है. जो रिजॉर्ट में रूम सर्विस स्टाफ की मेंबर बनी हैं। आराधना के शो में एंट्री लेते ही अब वह एक बार फिर चर्चा में छा गई हैं । सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है । यही नहीं, आराधना शर्मा एक बेहतरीन मॉडल भी हैं, वह अब तक कई फैशन शोज में नजर आ चुकी हैं ।
खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गए विशाल आदित्य………!
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ इस वक्त काफी चर्चा मे हैं। 12 जाने- माने स्टार्स शो में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल केपटाउन पहुंचे हुए हैं जहां शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। केपटाउन से सेलेब्स लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट दे रहे हैं और उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं। इस बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से पहले एलिमिनेशन की खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक जो पहला कंटेस्टेंट शो से बाहर हुआ है वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुका है । अब आप सोच रहे होंगे राहुल वैद्य, अभिनव कोहली, निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह में से कौन बाहर हुआ? तो हम आपके इस सस्पेंस को ज्यादा देर बढ़ाएंगे नहीं। स्पॉटब्वॉय की खबर की मानें शो विशाल आदित्य सिंह बाहर हो चुके हैं। विशाल वो पहले कंटेस्टेंट हैं जिनका खतरों के खिलाड़ी 11 से पहला एलिमिनशेन हुआ है। खबर के मुताबिक विशाल, निक्की तंबोली और अनुष्का सेन के साथ बॉटम 3 में थे। जिसके बाद वो बाहर हो गए हैं।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार पूरी टीम जून में इंडिया वापस लौटने वाली थी और इसके लिए सबके टिकट भी बुक हो चुके थे। पर दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके वापस लौटने का फैसला किया है। इस कारण खतरों के खिलाड़ी 11, 12 एपिसोड में ही खत्म कर दिया जाएगा। पूरी टीम शूट खत्म करके महीने भर के अंदर केप टाउन से वापस आ जाएगी।