बुद्धू बक्से से/तरला दलाल बनने जा रही हैं हुमा कुरैशी…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

हुमा कुरैशी

तरला दलाल बनने जा रही हैं हुमा  कुरैशी…
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपने फैंस का अब नए अवतार से दिल जीतने वाली हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। हुमा कुरैशी की नई फिल्म का नाम तरला है। उनकी यह फिल्म मशहूर महिला कूक तरला दलाल की जिंदगी से प्रेरित है। हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हुमा कुरैशी अपनी नई फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा भी सोशल मीडिया के जरिए करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म तरला का पोस्टर शेयर किया है। इसमें हुमा कुरैशी का फिल्म से जुड़ा लुक भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में हुमा कुरैशी ग्रहणी के अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर में साड़ी पहनी हुई है। वहीं कमर में बेलन लगाया हुआ है। हुमा कुरैशी के पोस्टर के बैकग्राउंड में ढेर सारी भारतीय मसाले नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए हुमा कुरैशी ने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, श्तरला के तड़के से आते हैं मन में एक ही सवाल, कब मिलेगा मौका तो एक्सपीरियंस उनके स्वाद का कमाल, मिलिए तरला दलाल से और जानिए उनकी मसालेदार कहानियां। सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी की नई फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस उनके पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें हुमा कुरैशी के अन्य प्रोजेक्ट्स की तो उन्होंने हाल ही में अपनी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस सीरीज का पहला सीजन काफी चर्चा में रहा था। इस पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। महारानी 2 शूटिंग को भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में फिल्माया गया है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा है। पिछले साल 28 मई को रिलीज हुए इस वेब सीरीज के पहले सीजन में हुमा कुरैशी ने राजनेता रानी भारती का मुख्य किरदार निभाया था।

इंडियाज गॉट टैलेंट में मप्र की इशिता नहीं जीत सकीं खिताब
सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन ने भी खूब धमाल मचाया। बीती रात ही इस शो का ग्रैंड फिनाले हुए है। इस शो के फिनाले में दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी ने हर किसी को पीछे छोड़कर विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिनाले में दिव्यांश और मनुराज ने बीएस रेड्डी, वॉरियर स्क्वॉड, बॉम्ब फायर क्रू समेत कई टैलेंटेड लोगों और ग्रुप्स को पीछे छोड़ दिया। सोनी टीवी के इस रिएलिटी शो के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब धमाल मचाया और आखिर में दिव्यांश-मनुराज की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इंडियाज गॉट टैलेंट की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही दिव्यांश-मनुराज को एक कार और 20 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं। शो की पहली रनर अप रही इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपये मिले हैं तो वहीं दूसरे रनर अप बम फायर क्रू ग्रुप को भी मेकर्स की ओर से 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। 

 ये है कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सवाल…..
छोटे पर्दे पर आने वाला फेमस सवाल-जवाब शो कौन बनेगा करोड़पति बीते काफी सालों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने अबतक न जानें कितने लोगों को सपनों को पंख दिए, न जानें कितने लोगों को मालामाल किया। देश के कोने-कोने से लोग इस शो में भाग लेने के लिए आते हैं और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। वहीं अब एक बार फिर से दर्शकों के बीच ये शो काफी चर्चा बना हुआ है। श्कौन बनेगा करोड़पतिश् के सीजन 14 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसी के साथ ही बिग बी ने अपना दसवां सवाल भी पूछ लिया है। केबीसी का ये दसवां सवाल बेहद ही दिलचस्प है। शायद आप इसका जवाब भी जानते हों। तो फिर देर किस बात की अगर आप भी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन में पूछे गए इस सवाल का सही उत्तर दें। साथ ही जानें इसके अप्लाई करने का सही तरीका।श्कौन बनेगा करोड़पतिश् के होस्ट यानी अमिताभ बच्चन ने 14वें सीजन के अबतक के नौ सवाल पूछ चुके हैं। वहीं अब उन्होंने अपना दसवां सवाल भी पूछ लिया है। इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपके पास 19 अप्रैल की रात 9 बजे तक का ही समय है। सही जवाब देने के साथ ही आप अगले राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लेंगे। यहां देखें केबीसी का दसवां सवाल…
सवाल – सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित, दुनिया में “सबसे अधिक ऊंचाई वाली सड़क” कोने है, जिसे 2021 में गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है?
1. उम्लिंग ला दर्रा
2. जोजी ला सुरंग
3. रोहतांग दर्रा
4. लिपुलेख दर्रा
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन 1- यानी उमलिंग ला दर्रा।आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फोन मेसेज पर भी जवाब दे सकते हैं। 509093 इस नंबर पर भी ज्ञठब् के साथ अपना सही जवाब और उम्र लिखकर भेज सकते है। 

Related Articles