रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

पवनदीप और अरुणिता को लांच करेंगे हिमेश रेशमिया….
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 पिछले 6 महीने से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. कंटेस्टेंट्स जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और अनु मलिक समेत शो का हिस्सा बनने वाले गेस्ट का दिल जीत रहे हैं. कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणित कांजीलाल शो के सबसे पॉपुलर और चर्चित कंटेस्टेंट्स हैं। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल सिंगिंग के अलावा लव एंगल की वजह से भी दोनों चर्चा में रहते हैं. दोनों अपने सिंगिंग टैलेंट से हर किसी से आगे निकल जाते हैं. दोनों की प्रतिभाओं को देखते हुए जज हिमेश रेशमिया ने दोनों एक साथ लॉन्च करने का फैसला किया है. हिमेश अपनी एल्बम मूड्स विद मेलोडीज के पहले सॉन्ग में दोनों को लॉन्च करेंगे। सुरूर 2021 के बाद हिमेश रेशमिया ने एक म्यूजिकल एल्बम मूड्स विद मेलोडीज वॉल्यूम 1 का ऐलान किया था. वर्ल्ड म्यूजिक डे (21 जून) हिमेश रेशमिया अपने पहले सॉन्ग की रिलीज डेट का खुलासा करेंगे जिसमें वह पवनदीप राजन और अरुणिता राजन को एक साथ लॉन्च करेंगे। हिमेश रेशमिया को पवनदीप और अरुणिता की आवाज के साथ अपनी कंपोजिशन को लेकर काफी विश्वास हैं. ये दोनों सिंगर एक रोमांटिक सॉन्ग गा चुके हैं. दोनों के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए, हिमेश रेशमिया ने इसके कैप्शन में लिखा, वर्ल्ड म्यूजिक डे 21 जून को, मैं उस गाने की रिलीज की तारीख की ऐलान करूंगा, जिसे मैंने सुपर सिंगर्स पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के लिए अपने नए म्यूजिक एल्बम से एक के रूप में कंपोज किया है। हिमेश रेशमिया ने आगे लिखा, इस कंपोजिशन टाइटल मूड्स विद मेलोडीज है, एल्बम का पहला सॉन्ग मैंने क्रिएट किया है और पवनदीप और अरुणिता ने इसे गाया है और गीत समीर अंजान के हैं. आपको ये सॉन्ग पसंद आएगा, जल्द ही आने वाला अब तक का सबसे रोमांटिक ट्रैक, इसे अपना सारा प्यार दें।
बिग बॉस के हाउस में लॉक होंगे कॉमनर्स?
रियलिटी शो को लेकर सभी विवादों के बावजूद, बिग बॉस अभी भी एक शानदार प्रोग्राम रहा है और यह 2006 के बाद से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं हुआ है. बिग बॉस का पिछला सीजन बहुत धूमधाम से समाप्त हुआ, जिसमें टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक प्रतिष्ठित ट्रॉफी घर ले गई और गायक राहुल वैद्य पहले उपविजेता रहे. यह रियलिटी शो एक वार्षिक प्रोग्राम है जो हर साल सितंबर से अक्टूबर के बीच प्रसारित होना शुरू हो जाता है। शो के कई फैन पेज के अनुसार शो अक्टूबर में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ सकता है. हालांकि अभी भी कंटेस्टेंट्स को अंतिम रूप दिया जा रहा है और शो के एक्साइटेड फैंस यह देखने के लिए बेहद लालायित हैं कि इस साल इसमें कौन-कौन कंटेस्टेंट्स भाग लेगा. सुरभि चंदना, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, रिया चक्रवर्ती और पार्थ समथान जैसी कुछ हस्तियों के बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने की अटकलें हैं. कुछ हालिया रिपोर्टों के अनुसार, एक्टर और सिंगर अमित टंडन को भी संभावित प्रतियोगी माना जा रहा है। राहुल वैद्य की तरह, अमित भी इंडियन आइडल में भाग लेने के बाद पहली बार प्रमुखता से सामने आए. इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल मिल गए और कसम तेरे प्यार की जैसे कई धारावाहिकों में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाया। शो के पिछले सीजन्स में आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी हिस्सा लेते नजर आए थे, लेकिन इस सीजन में एक ट्विस्ट आएगा. सेलिब्रिटीज से पहले आम लोगों को बिग बॉस के ग्रैंड हाउस में लॉक कर दिया जाएगा. इन आम लोगों को विभिन्न ऑडिशन के माध्यम से चुना जाएगा और इसमें दर्शकों की बहुत बड़ी भूमिका होगी. दर्शकों को वोट करना होगा और फिर 4-5 आम लोगों को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए चुना जाएगा. प्रत्येक सीजन के साथ यह विवादास्पद शो मनोरंजन के स्तर को ऊंचा ले गया है और इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. इस बार भी संभावना है कि सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे।
अनुपमा का जलवा बरकरार,
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया ने 23वें हफ्ते की टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट जारी कर ही है और इस बार कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि कुछ नए शो ने टीआरपी में एंट्री जरुर मारी है. बीते हफ्ते की तरह ही इस बार भी ज्यादातर दर्शकों ने पुराने पसंदीदा धारावाहिकों को ही लिस्ट में खास जगह मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किस शो ने टॉप पर बनाई अपनी जगह और कौन सा शो रहा सबसे नीचे।
1. अनुपमा
स्टार प्लस के शो अनुपमा ने इस हफ्ते भी टीआरपी पर अपना जलवा बरकरार रखा है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शो ने सबसे ज्यादा यानी 3.6 की रेटिंग बटोरने में कामयाबी हासिल की. काव्या और वनराज की शादी और अनुपमा की कहानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
2. गुम है किसी के प्यार में
नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह का शो गुम है किसी के प्यार में ) इस बार दूसरे स्थान पर है और हालिया एपिसोड में विराट और पाखी के अतीत को उजागर करना दर्शकों को खींच लाया है.शो को 3.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
3.सुपर डांसर चैप्टर 4
इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 ने 0.3 की रेटिंग के साथ नंबर 3 के स्थान पर छलांग लगाई है. दरअसल इस हफ्ते शो में गोविंदा और नीलम को सालों बाद एक साथ देखकर उनके फैंस को काफी खुशी हुई थी और यही वजह है कि इस बार इस शो की टीआरपी जबरदस्त आई है।
4. इमली
स्टार प्लस के शो इमली की इस हफ्ते की टीआरपी उसे तीसरे पायदान से चौथे पायदान पर ले आई है. शो पिछले कई सप्ताह से दूसरे नंबर पर मौजूद था लेकिन अब शो खिसककर चौथे नंबर पर आ गया है. यह मेकर्स के एक लिए बड़ा झटका है. शो को 2.9 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 शो में अपनी जगह बनाए रखी है. ‘मिशन काला कौवा’ ने दर्शकों को अपनी तरफ खिंचा है और इस बार शो को 28 लाख इंप्रेशन मिले हैं।