नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। ये थिएटर है…… यहां किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता बाबू….. शो मस्ट गो ऑन……..राजकपूर की फिल्म का यह डायलॉग आज भी मौजू है…… हम बात कर रहे हैं सीरियल अलीबाबा दास्तान ए काबुल की…… इस सीरियल की लीड हीरोइन तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मेल लीड एक्टर शीजान खान जेल में है…… लेकिन इसके बावजूद निर्माताओं ने शो को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और नए किरदारों की खोज शुरू हो गयी है….. कौन होंगे तुनिशा और शीजान का विकल्प आईए इस खबर में आपको सब कुछ बताते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तुनिशा शर्मा की मौत के बाद अली बाबा दास्तान-ए-काबुल सीरियल में अब राजकुमारी मरियम का किरदार निभाने के लिए अवनीत कौर का नाम सामने आ रहा है. अवनीत कौर ही प्रिंसेज मरियम का किरदार निभाने वाली हैं, फिलहाल इस पर किसी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. बता दें, अवनीत कौर दिवंगत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की बेस्टफ्रेंड रही हैं, अपनी दोस्त के निधन पर अवनीत फूट-फूटकर रोती-बिलखती भी दिखाई दी थीं ।
टीवी इंडस्ट्री के गॉसिप गलियारों में बहुत दिनों से चर्चा है कि आखिर अली बाबा सीरियल में अब कौन-से नए लीड एक्टर्स नजर आने वाले हैं. सीरियल में शीजान खान के किरदार को निभाने के लिए अभिषेक निगम का नाम सामने आ रहा है. अभिषेक निगम के नाम पर भी फिलहाल कोई पक्की मुहर नहीं लगी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक निगम ही सीरियल में लीड रोल निभाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अब अली बाबारू दास्तान-ए-काबुल का सेट भी बदल गया है. कहा जा रहा है कि पहले पुराने सेट पर पुलिस कार्रवाई करेगी, फिर पूजा-पाठ के बाद ही उस जगह पर फिर से काम शुरू किया जाएगा ।