- रवि खरे
ट्रांसजेंडर ने डिजाइन की थी हरनाज संधू की ड्रेस…
21 साल की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जब अपने नाम पर किया था तो उस समय उन्होंने ग्रैंड फिनाले में झिलमिलाता गाउन पहना था, जिस पर मोतियों का शानदार काम किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि हरनाज संधू के इस खूबसूरत गाउन को एक ट्रांसवुमन डिजाइनर ने तैयार किया था। हरनाज संधू का विनिंग गाउन ने तैयार किया था। सायेशा शिंदे ने मिस यूनिवर्स 2021 ने ग्रैंड फिनाले के लिए बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन डिजाइन किया था। गाउन के साथ हरनाज ने स्टोन जड़े ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे, जो गाउन के साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे। मिस यूनिवर्स 2021 का गाउन डिजाइन करने वाली सायशा शिंदे ने हाल ही में इस गाउन की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि हमने कर दिखाया है। सायशा शिंदे अभी तक कई सेलिब्रिटीज के गाउन डिजाइन कर चुकी है। करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक के गाउन सायशा ने डिजाइन किए हैं। सायेशा ने जनवरी में ही खुद को ट्रांसवुमन घोषित किया था। सायशा का पहले का नाम स्वप्निल शिंदे था।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हुए एक दूजे के, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अब हम एक हैं…
‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आखिरकार अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई। अंकिता ने अपनी शादी की हर रस्म को काफी एंजॉय किया। वहीं अंकिता और विक्की की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई हैं। इसी बीच अब अंकिता ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। शादी के एलबम को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा – ‘प्यार धैर्यवान है लेकिन हम नहीं हैं। सरप्राइज! अब हम आधिकारिक तौर पर मिस्टर एंड मिसेज जैन हैं।’ अंकिता लोखंडे के इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
शमा सिकंदर की ड्रेस की चेन ‘कोई’ कर रहा था बंद, बोल्ड तस्वीर में दिखा कुछ ऐसा
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शमा सिकंदर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह हमेशा ही अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच अब एक बार फिर से शमा की एक तस्वीर इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस तस्वीरों में शमा ने वाकई में बोल्डनेस की सारी हदें पार की हैं। उनकी लेटेस्ट फोटोज उनके फैंस का हैरान कर रही हैं। शमा सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह काफी बोल्ड होती दिख रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं के शमा ब्लैक कलर की फ्रिल वाली फ्रॉक पहनी हुई है। इस तस्वीर आप देख सकते हैं उनकी ड्रेस पीछे से पूरी तरह से खुली हुई है। वहीं कोई लड़का उनकी इस बोल्ड ड्रेस की चेन बंद करता नजर आ रहा है।
पार्टी बनीं कोरोना स्प्रेडर: बीएमसी का आरोप सहयोग नहीं कर रही करीना की फैमिली
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के कोरोना से संक्रमित होने के बाद बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉपोर्रेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दोनों की बिल्डिंग्स में इटउ कोविड टेस्टिंग कैंप लगाए गए। करीना और अमृता के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने दोनों एक्ट्रेस पर कोविड के मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा अब बीएमसी ने यह आरोप लगाया है कि करीना का परिवार उनका सहयोग नहीं कर रहा है।