हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी शिल्पा-राज….12 साल पहले ऐसा क्या हुआ कि राज पर मर मिटीं थीं शिल्पा…

शिल्पा-राज

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी  आज अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रही हैं. एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर पति राज कुंद्रा के लिए खास मैसेज भी लिखा है. शिल्पा अक्सर अपने पति की तारीफ करती नजर आती हैं और बताती रहती हैं कि कैसे राज ने उन्हें शादी के लिए मनाया. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि राज को क्यों शिल्पा ने अपना पति स्वीकारा तो आगे पढ़ें. शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले बताया था कि वह राज कुंद्रा से कैसे मिलीं और उनकी प्रेम कहानी कैसे आगे बढ़ी. दरअसल शिल्पा शिबानी दांडेकर के चैट शो पर गई थीं. जहां शिल्पा ने खुलासा किया कि जब राज कुंद्रा ने उन्हें प्रपोज किया तो उनका रिएक्शन कैसा था? शिल्पा ने बताया था कि जब राज ने उन्हें एक छोटी सी अंगूठी देकर प्रपोज किया था. तो वह हैरान रह गई. शिल्पा ने बताया कि राज ने पेरिस में एक हॉल बुक किया था. जबकि राज ने शिल्पा से कहा कि वह उसे सिर्फ एक सिंपल लंच के लिए ले जा रहा था. राज ने पांच कैरेट हीरे की अंगूठी के साथ शादी के लिए प्रपोज किया. राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी  को जो अंगूठी दी थी, उसे देखकर शिल्पा काफी हैरान रह गईं. पांच कैरेट की अंगूठी देखकर शिल्पा ने राज कुंद्रा को हां कहने में थोड़ा वक्त लिया. तभी राज कुंद्रा ने शिल्पा से कहा कि अंगूठी का साइज शादी के वक्त बड़ा होगा. शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया था कि राज कुंद्रा ने घरवालों को पहले ही मना लिया था. उधर, राज कुंद्रा ने शमिता शेट्टी के साथ मिलकर सारी तैयारियां की. राज कुंद्रा  सितंबर में जेल से बाहर आए थे. वह इस समय पब्लिक प्लेस पर नहीं जा रहे हैं. कुछ समय पहले वह पत्नी शिल्पा के साथ धर्मशाला एक मंदिर के दर्शन करने गए थे. इस मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था.दोनों ने साथ में शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी के दर्शन किए थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. दोनों ने ही उस दौरान पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे. आपको बता दें राज और शिल्पा  22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2012 में उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था. अब उनके परिवार में बेटी भी आ गई है. शिल्पा की बेटी समीषा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Related Articles