मुम्बई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे लगभग हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हैं चाहे वह टी.वी. का दर्शक हो या फिर फिल्मों का. हिंदी सिनेमा के इस सितारे का आज जन्मदिन है. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान आज 37 साल के हो गए हैं. एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2’ के विनर के रूप में आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत की और आज वो एक सफल अभिनेता हैं.एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म लेने वाले आयुष्मान आज बॉलीवुड की दुनिया के महंगे आर्टिस्ट हैं. जी हां आयुष्मान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना के पास 43 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. साल 2021 में उनका नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर बताया गया है आयुष्मान खुराना एक रॉयल लाइफस्टाइल के भी मालिक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान महीने में 50 लाख रुपए से ज़्यादा कमाते हैं और साल भर में उनकी आमदनी 6 करोड़ रुपए के आस पास है.यही नहीं आयुष्मान खुराना मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर में रहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर इस घर का 5.25 लाख रुपए रेंट भरते हैं. आयुष्मान के पास मुंबई और चंडीगढ़ में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है.बता दें कि आयुष्मान खुराना रॉयल और लग्जरी गाड़ियों के भी शौक़ीन है. उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू मर्सडीज जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आयुष्मान एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसके साथ ही ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए एक्टर 1 करोड़ रुपए वसूलते हैं।
14/09/2021
0
280
Less than a minute
You can share this post!