बिच्छू इंटरटेंमेंट/एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी माहिर हैं गुल पनाग

– रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

गुल पनाग

एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी माहिर हैं गुल पनाग
आज गुल पनाग का जन्मदिन है। उनका जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। इनका असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। वे एक पायलट, फार्मूला कार रेसर, भारतीय फिल्म अभिनेत्री, वीओ आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ हैं। उनके पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे जिसके कारण उन्होंने अपनी स्कूलिंग अलग-अलग स्कूलों से की। गुल पढ़ाई के दौरान स्पोर्ट्स और पब्लिक स्पीकिंग में दिलचस्पी रखती थीं। गुल पनाग ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की। उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया। गुल पनाग अपनी खूबसूरत स्माईल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। गुल पनाग ने बॉलीवुड में अपना करियर 2003 में फिल्म ‘धूप’ से शुरू किया था।  इसके बाद गुल पनाग ने एक के बाद एक जुर्म, डोर, नोरमा सिक्स फीट अंडर, हैलो, स्ट्रेट और रण जैसी कई फिल्मों में काम भी किया। साल 2008 में गुल पनाग मैक्सिम मैग्जीन के लिए करवाए गए अपने बेहद बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में छा गई थीं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। गुल बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। गुल पनाग आखिरी बार वेब सीरीज 420 आईपीसी में नजर आई थीं।

नए साल पर दोस्तों संग पूल पार्टी करती नजर आईं अंकिता लोखंडे
पुराने साल के गुजरने के साथ ही सभी लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। आम से लेकर खास सभी ने मिलकर नए साल का धूमधाम से स्वागत किया। मनोरंजन जगत के सितारों ने भी इस खास मौके पर जमकर जश्न मनाया। ऐसे में छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी इस खास मौके को सेलिब्रेट करती नजर आईं। साल 2022 के स्वागत में अभिनेत्री जमकर जश्न मनाती दिखाई दीं। नए साल के मौके पर अंकिता ने ना सिर्फ अपने पति विकी जैन बल्कि अपने करीबी दोस्तों के साथ ही इस खास पल का भरपूर लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर इन दिनों अंकिता की ऐसे ही कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपने गर्ल गैंग के साथ पूल पार्टी करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर छा रही हैं। इन तस्वीरों में अंकिता अपनी 3 दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दीं।

जान्हवी ने पैपराजी से कहा- वापस बाहर ही आना है…फिर जिम के भीतर चली गईं
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह उनका जिम जाते हुए वीडियो है। जिसमें जान्हवी कपूर ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस में जिम जा रही हैं और पैपराजी उनसे फोटो खिंचवाने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि, आमतौर पर जान्हवी कपूर पैपराजी को कभी भी पोज देने से इंकार नहीं करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा उससे लग रहा है कि उनकी फोटो खिंचवाने की इच्छा नहीं थी। जब पैपराजी ने जान्हवी कपूर से फोटो के लिए पोज मांगी तो उन्होंने जवाब दिया, वापस बाहर ही आना है। यह कहते हुए जान्हवी कपूर जिम के भीतर चली गईं। जाह्नवी कपूर अपनी कार से बाहर निकलीं और सीधे जिम के अंदर चले गईं। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से फोटो के लिए उनके बाहर आने तक का इंतजार करने के लिए कहा। हालांकि जान्हवी कपूर ने इस दौरान कुछ सेकेंड के लिए मुड़कर पैपराजी को पोज दिया और फिर सीधे आगे बढ़ती रहीं।

जैसमीन भसीन ने मुंबई में लिया नया घर, बोलीं- ये मेरी नई जर्नी की शुरूआत है
टीवी स्टार जैस्मिन भसीन ने हाल ही में मुंबई में नया घर लेकर अपने सपने को पूरा किया है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि ये घर लेना मेरे सपने पूरे होने का पहला कदम है। जैसमीन ने अपने करियर की शुरूआत 2015 में टशन-ए-इश्क नाम के सीरियल से की थी। जैस्मिन ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं मुंबई करीब 10-12 साल पहले मुंबई आई थी, तो मेरे सिर पर छत नहीं थी। मैंने बहुत मेहनत की ताकि मैं एक ऐसा जीवन जी सकूं जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। एक अच्छा घर और सुरक्षित महौल में रहूं। यह एक नई जर्नी की शुरूआत है और मुझे लगता है कि मुझे प्रोफेशनली बड़ी उपलब्धियों के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।’ जैस्मीन ने पिछले साल कई म्यूजिक एलबम में काम किया है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं बहुत कुछ देखती थी और उनमें खुद को एक हिरोइन की तरह डांस करते हुए इमेजिन करती थी। जब मुझे पहली बार म्यूजिक वीडियो का आॅफर मिला, जिसको एक अच्छे सिंगर ने गाया था। मैंने तुरंत हां कर दी और उसके बाद मैंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Related Articles