नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध युगल रणबीर कपूर और आलिया मम्मी पापा बन चुके हैं…….इनके घर में एक प्रिंसेस को आए हुए पूरे 10 दिन हो गए हैं लेकिन आलिया द्वारा इंस्टा पर डाली गयी एक तस्वीर के अलावा आज तक कोई उसकी एक और झलक नहीं देख पाया है… और आने वाले दिनों में शायद ही कोई फिलहाल उसे अपने कैमरे में कैद कर सके… लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इस बिटिया का नाम तय हो गया है और इसका नाम अपने बाबा यानी ऋषि कपूर से किसी न किसी तरह जुड़ा है। 15 नवंबर 2022 को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी बच्ची को जन्म देने के बाद अपनी पहली तस्वीर साझा की थी। इस फोटो में आलिया को मां लिखे हुए नारंगी रंग के कप को दिखाते हुए देखा जा सकता है। हम बैकग्राउंड में एक कुर्सी पर बैठी आलिया की भी एक झलक देख सकते थे। तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, यह मेरा।एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी बेटी का नाम स्वर्गीय ऋषि कपूर से अटैच रखने का फैसला किया है। कपल के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि नई-नवेली दादी नीतू कपूर को यह विचार इतना पसंद आया और वह भावुक हो गई थीं। अब वह दुनिया के सामने अपनी पोती के नाम की घोषणा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।कुछ लोगों का यह भी मानना है कि आलिया और रणबीर ट्रेंड के अनुसार अपनी बेटी का नाम अपने नामों से मिलाकर रख सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो कपूर प्रिंसेस का नाम ऋषि कपूर से ही जुड़ा रखा जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूरे कपूर-भट्ट परिवार के साथ-साथ नए माता-पिता रणबीर और आलिया ने आखिरकार अपनी खुशी के बंडल के लिए एक नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है। कपल जल्द ही दुनिया के सामने अपनी राजकुमारी के नाम का खुलासा करेगा।इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पूरा कपूर-भट्ट परिवार नहीं चाहता कि आलिया और रणबीर के नवजात बच्चे की तस्वीरें सार्वजनिक हों। इसके अलावा, कपल की अपनी बच्ची के लिए नो पिक्चर पॉलिसी है और वे नहीं चाहते कि शटरबग्स उसे सार्वजनिक रूप से क्लिक करें। आलिया और रणबीर ने अपने करीबी दोस्तों को बच्चे की तस्वीर तक नहीं लेने दी, इस डर से कि कहीं यह लीक न हो जाए। इस बीच, कपल अपने प्रशंसकों से उनके फैसले का सम्मान करने की उम्मीद कर रहा है। एक्टर रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट की डिलीवरी के पांच दिनों बाद काम पर वापस लौट चुके हैं, जिसके लिए नेटिजंस ने काफी ट्रोल भी किया था।
16/11/2022
0
116
Less than a minute
You can share this post!