नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। देश दुनिया की कोई सी भी खबर जाननी हो या फिर कोई जानकारी लेनी हो….. गूगल हैं न…… लेकिन गूगल में 2022 में किसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है यह आपको शायद पता नहीं होगा…. आइए हम आपको बताते हैं साल 2022 में गूगल पर किसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है और कौन है ये गूगल गर्ल….. गूगल हर साल एक लिस्ट जारी करता है, जिसके जरिए ये पता चलता है कि पूरे साल किसी सितारे या बिजनेसमैन को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया. ऐसे में साल 2022 की लिस्ट भी गूगल ने शेयर कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन का नाम सेलिब्रिटी में सबसे ऊपर है. एक्ट्रेस के नाम के आस-पास दूसरा और कोई बड़ा सितारा नहीं है. सुष्मिता सेन के नाम का इस लिस्ट में आने के बाद हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि ऐसा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हुआ. दरअसल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप कर अचानक से आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के साथ अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी. पूरी लिस्ट की बात करें तो सुष्मिता का नाम 5वें नंबर पर है. जैसा कि सभी जानते हैं कि जुलाई में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी कोजी तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी थी. जिसके चलते एक्ट्रेस को काफी सर्च किया गया था. उनकी तस्वीर को बार-बार देखने के लिए गूगल पर सुष्मिता का नाम लोगों ने कई सर्च किया. इतना ही नहीं ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी भी सुष्मिता सेन के साथ वाली तस्वीर लगाई थी. वहीं सुष्मिता सेन के साथ-साथ ललित मोदी भी इस लिस्ट में ठीक एक्ट्रेस के ऊपर हैं. यानी चौथे नंबर पर ललित मोदी का नाम है. पहले नबंर की बात करें तो, सबसे पहले पॉलिटिकल लीडर नुपुर शर्मा हैं. दूसरे नंबर पर का नाम है. इसके अलावा रिएलिटी शो लॉक अप की एक्स कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा का नाम भी इस लिस्ट में 6 नंबर पर है. बता दें, अंजलि अरोड़ा का एमएमएस लीक होने के बाद वो काफी सुर्खियों में छाई थी. इतना ही लंबे वक्त तक उनके एमएमएस वीडियो की चर्चा होती रही थी. वहीं, बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाले कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक 7वें स्थान पर हैं।
08/12/2022
0
112
Less than a minute
You can share this post!