अलविदा केके….तो बच सकती थी केके की जान….बिटिया ने इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा….लव यू फार एवर डैड…

 केके

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं है….कोलकाता में एक लाईव कंसर्ट के बाद उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया….. लेकिन जानकारों का मानना है कि अगर समय रहते उन्हें सीपीआर मिल गया होता तो जान बच जाती….. लेकिन होनी तो होकर ही रहती है……अब अंतिम संस्कार से पहले केके की बेटी का एक इमोशनल पोस्ट वायरल है जिसमें उसने लिखा है … लव यू फार एवर डैड….. बीती रात ही केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता से मुंबई लाया गया। आज मुंबई में केके का अंतिम संस्कार होना है। केके के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से ही हुआ है। साथ ही रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि केके को अगर सही समय पर सीपीआर मिल जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। सिंगर केके की अंतिम यात्रा से पहले उनके घर पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स की भीड़ लगती जा रही है। हरिहरन, राघव सच्चर, अभिजीत भट्टाचार्य, अन्वेषी जैन और जावेद अली को केके के घर के बाहर स्पॉट किया गया है।  केके के निधन के बाद कोलकाता में इवेंट ऑर्गनाइज करने वाले मैनेजर्स पर उंगली उठाई जा रही है। कोलकाता सेलेब मैनेजर की ओर से यह बात सामने आई है कि इवेंट के दौरान केके ने एक बार भी नहीं कहा कि उन्हें असहज महसूस हो रहा है। बॉलीवुड सिंगर केके की बेटी तमारा ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर को शेयर करके श्रद्धांजलि दी है। तमारा ने केके की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, लव यू फॉरएवर डैड… ओमपुरी की एक्स वाइफ नंदिता पुरी ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि कोलकाता ने केके की जान ले ली है। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच बिठाने की मांग की है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने केके के लिए एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है। कपिल ने इस पोस्ट में लिखा है, हम कुछ समय पहले ही मिले थे। कितनी खूबसूरत शाम थी। नहीं पता थी कि यह आपके साथ आखिरी मुलाकात है। दिल दुखी है। आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। गुडबाय भाई..ओम शांति..। केके के घर के बाहर जाने-माने प्लेबैक सिंगर हरिहरन को स्पॉट किया गया है। हरिहरन अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं। केके भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने गानों के जरिए वह हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे। बॉलीवुड के लिए केके ने कई ऐसे खूबसूरत गाने गाए हैं जिन्हें लोग आज भी सुनकर दीवाने से हो उठते हैं। इन गानों की बदौलत केके हमेशा जिंदा रहेंगे। केके ने सलमान खान की फिल्म हम दिल चुके सनम के जरिए फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी। उनका आखिरी गाना भी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए होगा। 

Related Articles