- रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
कृति सेनन पर फैन ने लगाया जिंदगी खराब करने का आरोप
कृति सेनन पर एक फैन ने आरोप लगाया है कि ‘परम सुंदरी’ गाने के कारण उन्होंने उनकी जिंदगी खराब कर दी है’ अब इस पर कृति सेनन ने प्रतिक्रिया दी है’ कृति सेनन की हालिया फिल्म मिमी का गाना ‘परम सुंदरी’ काफी पसंद किया गया है’ एक फैन ने कृति सेनन को ट्वीट कर बताया है कि इस गाने ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है’ परम छाया नामक ट्विटर यूजर में कृति सेनन से शिकायत की है’ उन्होंने बताया कि उनका नाम परम सुंदरी गाने से मिलाकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं’ उन्होंने लिखा है, ‘बचपन में मुझे स्कूल में किसी भी चीज में परेशान नहीं किया’ मैं किसी पर भी गुस्सा नहीं होता था’ लोग मेरे सरनेम को लेकर चिढ़ाते थे या मेरे नाम को लेकर कुछ कहते थे’ जब से कृति सेनन का गाना परम सुंदरी रिलीज हुआ है, मुझे एक हजार बार इस गाने के नाम से चिढ़ाया जा चुका है’ आपने ऐसा क्यों किया कृति’ आपने मेरी जिंदगी क्यों खराब की?’ इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है’।
पहली बार पब्लिकली साथ नजर आए अथिया और केएल राहुल
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री अथिया शेट्टी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह आए दिन क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं क्रिकेटर भी तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करते रहते हैं। इन सबके अलावा अथिया राहुल के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरों पर भी जाती हैं। हालांकि, दोनों ही अभी तक सोशल मीडिया पर ही एक- दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि यह जोड़ी अब अपने रिश्ते को लोगों के सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, दोनों अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर पर एक साथ नजर आए। यही नहीं दोनों ने इस दौरान साथ में फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने देवोलीना पर लगाया पक्षपात का आरोप
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दर्शकों को रोजाना कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में बिग बॉस का घर एक बार फिर दो हिस्सों में बंटा दिख रहा है। दरअसल, शो के मेकर्स ने बिग बॉस 15 में वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, अभिषेक बिचुकले राखी सावंत और उनके पति रितेश को घर का सदस्य बनाकर एक नया ही मुकाम दिया है। शो में आए वाइल्ड कार्ड सदस्य को मेकर्स ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स का टैग दिया है, जबकि अन्य सभी घरवाले नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के ग्रुप में है। इसी क्रम में शो में अब वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार तनाव और लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने बीते एपिसोड में घर वालों को एक टास्क दिया। बिग बॉस मनी प्राइज वाले इस टास्क में देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी को संचालक बनाया गया।
अनाथ बच्चों संग शहनाज गिल ने बिताया समय
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक दुनिया छोड़ जाने से उनके फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं और ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी करीबी समय बिताने वाली शहनाज गिल अब बड़ी मुश्किल से खुद को संभाल पा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बेहद बुरे दौर से गुजरी शहनाज गिल ने खुद को घर में कैद कर लिया था, लेकिन अब लंबे समय बाद उन्होंने अपना कुछ समय अमृतसर में अनाथ बच्चों के साथ बिताया। ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल को हाल ही में अमृतसर के एक अनाथालय में देखा गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के कुछ समय बाद शहनाज गिल को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। गौरतलब है कि बिग बॉस विजेता और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।