आधी रात को रिलीज हो गयी फैमिली मैन 2

 द फैमिली मैन 2

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली फैन 2 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, वेब सीरीज को तय समय से करीब 2 घंटे पहले रिलीज कर दिया गया है। पहले द फैमिली मैन 2 , शुक्रवार,4 जून 2021 को आधी रात यानी ठीक 12 बजे रिलीज किया जाना था लेकिन मेकर्स ने इसे गुरुवार की रात करीब 10 बजे ही रिलीज कर दिया है।मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में कुल नौ एपीसोड हैं। वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। यह प्राइम वीडियो ओरिजिनल सीरीज है। ऐसे में इसे ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको प्राइम वीडियो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही प्राइम वीडियो भी लेना होगा।द फैमिली मैन 2 को भी राज और डीके ने ही डायरेक्ट किया है। कहानी के केंद्र में इस बार फिर श्रीकांत तिवारी हैं। वह एनआईए की नौकरी छोड़ एक सीधे-सादे जॉब के साथ जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन उनका दिल अभी भी एनआईए में ही बसता है। घर पर पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं, इसलिए फैमिली मैन होने के नाते उसे ठीक करने की कोशिश करते हुए वह नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच देश के दक्षणि हिस्से में ताकतवर और खतरनाक आतंकियों का साया बढ़ रहा है। इस तमिल भाषी संगठन में राजी यानी राजलक्ष्मी मुख्य तौर पर बर्बरता को अंजाम दे रही है। श्रीकांत तिवारी इसे रोकने के लिएएनआईए में वापसी करते हैं और कहानी इसी के साथ आगे बढ़ती है।द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी सीनियर एजेंट और एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी की भूमिका में हैं। उनके साथ सामंथा अक्कनेनी एक आतंकी राजलक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी। वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी के अलावा शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग, श्रेया धनवंतरि, प्रियामणि, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, शहाब अली और वेदांत सिन्हा जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे।बताते चलें कि वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर देश के तमिल भाषी लोगों का एक हिस्सा नाराज है। इनका आरोप है कि यह वेब सीरीज हिंदी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसमें तमिल लोगों को आतंकी दिखाया गया है, जो छवि खराब करने वाला है। लोगों ने वेब सीरीज पर बैन लगाने की भी मांग की है। कई तमिल राजनीतिक पार्टियों ने भी वेब सीरीज का विरोध किया है।

Related Articles