बिच्छू इंटरटेंमेंट/’आश्रम 3′ में बाबा निराला संग इंटीमेट सीन्स पर ईशा गुप्ता का बड़ा बयान

  • रवि खरे
 ईशा गुप्ता

‘आश्रम 3’ में बाबा निराला संग इंटीमेट सीन्स पर ईशा गुप्ता का बड़ा बयान
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज ईशा गुप्ता  की वजह से ज्यादा चर्चा में छाई हुई है। इसकी वजह एक्ट्रेस का बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देना है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इन सीन्स को वो किस तरह से शूट करती हैं। ईशा गुप्ता ने कहा- ‘कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ भी नहीं है, वो भी तब जब आपने करीब 10 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं। लोगों को लगता है कि इस तरह से इंटीमेट सीन देने में किसी तरह की दिक्कत होती है, लेकिन ऐसा तब तक है जब तक वो आपकी लाइफ में इससे कोई दिक्कत ना हो। हम लोग इसे लेकर बहुत ओपन हैं। मेरे लिए भी इस तरह का सीन देना मुश्किल तब होता, अगर मैं पहली बार इस तरह का शूट कर रही होती। लेकिन जब आप किसी बेहतरीन एक्टर के साथ इस तरह का सीन कर रहे हो तो कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि ये इंटीमेसी को लेकर नहीं है। ये बस इतना है कि आप इससे खुश हैं या फिर नहीं।’

बिना ब्लाउज पहने ही बालकनी में आ गईं ये हसीना, तस्वीर देख रह जाएंगे शॉक्ड
‘कविता भाभी’ वेब सीरीज से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस कविता राधेश्याम लगातार अपनी बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले कविता भाभी का रोल निभाने वाली कविता राधेश्याम ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दी थी कि तहलका ही मच गया था। इस तस्वीर में एक्ट्रेस साड़ी के साथ बोल्ड लुक में दिखीं। इस तस्वीर में कविता राधेश्याम नीले कलर की प्रिटेंड साड़ी पहनी हुई हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस बड़ी सी बिंदी के साथ ओपन हेयर किए हुए दिखीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ था।  कविता राधेश्याम की ये तस्वीर इस वजह से भी लाइमलाइट में छाई रही क्योंकि इसमें कविता बिना ब्लाउज पहने हुए घर की बालकनी में खड़ी नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर जिस जिसने भी देखी वो दंग रह गया। कविता ने इस फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना के आगे पानी कम हैं सारा और जाह्नवी
बॉलीवुड की सबसे फेमस फैमिली में से एक रोशन परिवार का एक और सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है। ग्रीक गॉड के नाम से पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन को आप बहुत जल्द बड़ी स्क्रीन पर देखने वाले हैं। खबर है कि जाने-माने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन अब अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं। पश्मीना, शाहिद कपूर की 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करेंगी। पश्मीना के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें जिन्हें देख आप सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को भी भूल जाएंगे। पश्मीना रोशन के बारे में खबर है कि इन्होंने एक्टिंग सीखी हुई है, इसकी स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है।

इंटीमेट सीन के लिए इस एक्ट्रेस ने मांगी पापा से परमिशन, यूं मिला जवाब
बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस अनुरिता झा बिहार से हैं। ऐसे में उनका परिवार फिल्मों में काम करने को लेकर काफी दुविधा में था। आपको बता दें कि, प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अनुरिता कविता के किरदार में दिखी थीं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने ‘आश्रम 3’के सीन के बारे में पहले ही फैमिली को बता दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, इस तरह का सीन मेरे करियर में पहली बार था। अपने पापा को कॉल करके मैंने कहा,’पापा सीरीज में ऐसे सीन होंगे, मुझे ये करना चाहिए क्या?’ फिर उन्होंने कहा, बिंदास करो’। अनुरिता झा ने इंटरव्यू में आगे कहा,’शूटिंग में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। प्रकाश झा बहुत ध्यान रखते हैं। ज्यादा लोग सेट पर नहीं थे। मेरी सीन से पहले प्रकाश सर के साथ बात भी हुई। लेकिन मैं नहीं जानती थी कि, ये शूट कैसे होता है। मैं ये बिल्कुल नहीं चाहती थी कि गलत सीन हो। मैं बिहार की रहने वाली हूं, मेरी फैमिली बहुत सिंपल है और फिल्मों से किसी का कोई रिश्ता नहीं है।

Related Articles