इमोशनल मान्यता बोलीं….संजू बाबा को बैड बॉय कहने वालो…..केजीएफ 2 जरूर देख लो…

संजय दत्त

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें कश्मीर फाईल्स के साथ साथ आरआरआर और अब केजीएफ 2 शामिल हैं…….केजीएफ में संजय दत्त ने बेहतरीन अभिनय कर सबका दिल जीत लिया है लेकिन संजय की पत्नी मान्यता इस फिल्म को देखकर बेहद इमोशनल हो रही हैं और उन्होंने खुले आम कहा है कि मेरे पति को बैड बॉय कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। आखिर मान्यता ने ऐसा क्यों कहा और इस फिल्म में क्या किरदार निभाकर संजय दत्त सबका दिल जीत रहे हैं आइए आप भी जान लीजिए… साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक केजीएफ चौप्टर 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश रॉकी भाई के लीड रोल में हैं तो उन्हें चुनौती दे रहे हैं अधीरा बने संजय दत्त। केजीएफ 2 की कहानी मुख्य रूप से इन्हीं दोनों पात्रों के टकराव और एक-दूसरे के लिए नफरत पर आधारित है। यह फिल्म संजय दत्त के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे उनकी कुछ यादें जुड़ी हैं। संजय ने फिल्म की शूटिंग उस वक्त की थी, जब वो कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज किया जा रहा था, मगर कैमरे के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि संजय ने इतने मुश्किल वक्त में फिल्म शूट की थी। अब जब, मान्यता ने केजीएफ 2 में संजय का काम देखा तो इमोशनल हो गयीं। उन्होंने संजय के आलोचकों से कहा कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए। मान्यता दत्त कहती हैं, फिल्म कई मायनों में हमारे लिए खास जर्नी रही है। जिन लोगों ने उन्हें अक्सर गैर-जिम्मेदार, लापरवाह और बैड ब्वॉय के रूप में लेबल किया है, उन्हें उनके दृढ़ संकल्प, समर्पण और प्रतिबद्धता को समझने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए। संजू ने इस फिल्म को अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक दौर में शूट किया… हमारी जिंदगी। उन्होंने बिना शिकायत के उन सभी जबरदस्त दृश्यों को हमेशा की तरह उसी जुनून के साथ शूट किया। मेरे लिए वह फिल्म के हीरो हैं। शांत, शक्तिशाली, उत्साही और आखिर तक लड़ने वाला! केजीएफ 2 अधीरा की फिल्म है। इसके साथ संजू एक धमाके के साथ वापस आ गये हैं और अपनी वापसी को वो इससे बेहतर तरीके से बयां नहीं कर सकते थे- आ रहा हूं में! मान्यता ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी संजय की परफॉर्मेंस की तारीफ की। बता दें, इस फिल्म के लिए मान्यता ने ही संजय दत्त को राजी किया था। खुद सजंय ने भी अपने इंटरव्यूज में बताया था कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है। केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त पृथ्वीराज, बिनॉय गांधी निर्देशित घुड़चढ़ी, शमशेरा और तुलसीदास जूनियर में नजर आएंगे। शमशेरा में संजय रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Related Articles