रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

एकता की चहेती बनीं भोपाल की ऐश्वर्या, भाग्य लक्ष्मी में मिला लीड रोल…..
भोपाल की अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे इन दिनों एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्मस की चहेती अभिनेत्रियों में शुमार होती जा रही हैं। नागिन 5 और ये हैं चाहतें में महिमा का किरदार निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या जल्द ही एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के शो भाग्य लक्ष्मी में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर आने वाली हैं। सीरियल का प्रोमो रिलीज हो गया है। ऐश्वर्या इस समय बाला जी केम्प की पसंदीदा अभिनेत्री बनती जा रही है। यही कारण है कि ऐश्वर्या को एकता कपूर ने दो सीरियलों में एक साथ काम करने का मौका दिया। नागिन 5 में आदि नागिन की बहन मीरा का किरदार निभाने वाली ऐशये हैं चाहतें में भी पैरलल लीड में आकर महिमा का किरदार निभाकर फेमस हो चुकी है।ऐश्वर्या इससे पहले जी टीवी के शो विष कन्या, स्टार भारत के शो साम दाम दंड भेद, लाइफ ओके के शो जाने क्या होगा रामा रे, दूरदर्शन के शो ये शादी है या सौदा और बेटा भाग्य से बेटी सौभाग्य से में लीड रोल निभा चुकी है। भोपाल के बोनी फाॅय स्कूल और सेंट थेरेसास गल्र्स स्कूल से पास आउट और मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली ऐश्वर्या ने मॉडलिंग एक्टिंग के गुण खान, मुमताज खान, थिएटर चंद्रहास तिवारी और प्रीति झा से सीखा। ऐश्वर्या को पहला ब्रेक मशहूर सीरियल निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने ये शादी है या सौदा में दिया इसके बाद ऐश्वर्या ने पीछे मुड़कर नही देखा।
क्यों खतरों के खिलाड़ी छोड़ना चाहते हैं राहुल वैद्य…
बिग बॉस 14 में नजर आए राहुल वैद्य इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैंस अब उन्होंने बताया है कि वह खतरों के खिलाड़ी 11 छोड़ने का मन बना रहे हैं क्योंकि उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड परमार की याद आ रही हैस हालांकि वह ऐसा मजाक में कह रहे हैंस राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में नजर आ चुके हैं और इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हैस जहां वह खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैंस राहुल के प्रशंसकों को खुशी है कि राहुल शो में अच्छा कर रहे हैंराहुल अक्सर अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करते रहते हैं पिछले कई हफ्तों से राहुल दक्षिण अफ्रीका में है और अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को मिस कर रहे हैं अब दिशा परमार ने राहुल के लिए एक खास पोस्ट जारी किया है उन्होंने यह यह भी कहा कि काउंटडाउन शुरू हो गया है और वह उन्हें मिस कर रही है दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर शानदार तस्वीरें शेयर की है इसमें वह राहुल वैद्य के साथ नजर आ रही हैंफोटो में राहुल दिशा की ओर देख कर मुस्कुरा रहे हैं दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं दिशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, अब मैं दिन गिन रही हूं क्या तुम वापस आओगे? इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने लिखा है, बस आ गया 3.. 2.. 1.. इसके बाद उन्होंने एक और कमेंट किया हैस इसमें मजाक में वह कह रहे है, सोच रहा हूं यह शो भी छोड़ दूं मिस यू दिशा परमार। राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में शो स्वेच्छा से छोड़ दिया था हालांकि वह एक बार फिर शो में वापस आ गए थे उन्होंने शो में ही दिशा परमार को प्रपोज किया था बाद में दिशा ने हां कह दिया था राहुल वैद्य गायक है और उन्होंने कई रियलिटी शो में भाग भी लिया है।
वैक्सीन लगवाते हुए क्या किया राखी सावंत ने….
18 साल से 44 साल के लोगों के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन में बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर अपना वैक्सीनेशन करा रहे हैं। साथ ही अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इसी बीच एक्ट्रेस राखी सावंत ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। अपने वैक्सीनेशन की वीडियो को राखी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो वैक्सीन लगवाते वक्त डरी हुई हैं और नर्स से बात करती दिख रही हैं। इस दौरान वो अपना आगामी सॉन्ग तेरे दिल में मेरी एंट्री, मेरे दिल में तेरी एंट्री भी गाती नजर आ रही हैं। इसी दौरान नर्स उन्हें वैक्सीन की डोज लगा देती हैं, ‘जिसके बाद वो कहती हैं हो गया। कोविशील्ड मैंने लगवा ली पहला डोज लगवा लिया। मेरा नया वीडियो आने वाला है जरूर देखना और जाकर वैक्सीन लगवाओं।वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘हो गई मेरी पहली डोज! अब इंतजार करो मेरी नई वीडियो का।’ राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही उनके इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।