रवि खरे

एकता ने चुन ली नागिन 6……..
एकता कपूर अपनी सुपरनैचुरल सीरीज नागिन जल्द ही सीजन 6 के साथ वीकेंड के स्लॉट पर शानदार वापसी करने की तैयारी कर रही है. कुछ महीने पहले वायरल हो रही खबरों के मुताबिक एकता ने रुबीना दिलैक को सीजन 6 की नागिन बनाने का फैसला लिया था. लेकिन ये खबर सिर्फ एक अफवा थी. एकता ने रुबीना दिलैक नहीं बल्कि नजर एक्ट्रेस नियति फतनानी का इस सुपरहिट शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चयन किया है। दरअसल नागिन 6 के नए सीजन के लिए ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे हैं और नियति फतनानी का लीड किरदार निभाना लगभग तय हो गया है. दरअसल सीरियल नजर में नियति ने सर्पिका का किरदार निभाया था इसलिए इनका पलड़ा बाकियों से भारी साबित हुआ है. नागिन का सीजन 4 और 5 टीआरपी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था. बार बार हो रहा लॉकडाउन एक्टर को हुए कोरोना के चलते इन दोनों सीजनस मेकर्स ने जल्दी पैक अप कर दिया था। दरअसल नियति फतनानी का सीजन 5 के लिए भी विचार किया गया था लेकिन बाद में मेकर्स ने सुरभि चंदना और हिना खान जैसे बड़े चेहरों को फाइनल किया था. लेकिन लगता है नागिन के किरदार पर नियति का नाम लिखा था और इसलिए इतने जल्दी दोबारा उसे नागिन बनने का मौका मिल रहा है. वह भी इस किरदार को निभाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है. नियति ने अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान के साथ सोनी टीवी के मोह मोह के धागे सीरियल्स से की थी। नागिन सीरीज की बात करें तो अब तक मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुभी चंदना, रश्मि देसाई, करिश्मा तन्ना, जैस्मीन भसीन और हिना खान जैसी कई मशहूर अभिनेत्रियों ने शो में अब तक नागिन का किरदार निभाया है. डेब्यू करते ही इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. अर्जुन बिजलानी, करणवीर बोहरा, शरद मल्होत्रा, विजयेंद्र कुमेरिया, पर्ल वी पुरी जैसे एक्टर्स ने भी भी इस सीरियल को लोकप्रियता के शिखर पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
टीआरपी: ये रिश्ता ही है नंबर 1
20वें हफ्ते का बार्क रिपोर्ट जारी हो गया है। टीआरपी लिस्ट में कुछ पुराने शोज को जगह मिली तो वहीं तमाम विवादों में घिरे रहे इंडियन आइडल 12 टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन सा शो किस स्थान पर है।
1.ये रिश्ता क्या कहलाता है
पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर एक पर है। खास बात ये है कि स्टार प्लस नहीं बल्कि स्टार उत्सव पर शो के जो एपिसोड दिखाए जा रहे हैं उन्हें नंबर एक पर जगह मिली है। पुराने एपिसोड के बावजूद यह हिट रहा है। सीरियल में नायरा और कार्तिक लोगों की पसंदीदा जोड़ी बनी हुई है।
2.गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है। इसमें ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की मुख्य भूमिका है। शो में विराट और पत्रलेखा की शादी के बीच सई का लव ट्रायंगल चल रहा है।
3.इमली
स्टार प्लस के ही एक और शो ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सीरियल इमली तीसरे पायदान पर है। इमली में इन दिनों कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं जिन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं।
4.अनुपमा
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा चौथे नंबर पर है। स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है यह शो लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। अनुपमा और वनराज के तलाक से लेकर अनुपमा के मेकओवर तक नए ट्विस्ट एंड टर्न ने इसे हिट बना दिया है।
5.साथ निभाना साथिया 2
स्नेहा जैन, हर्ष नागर और रुपल पटेल का यह शो नंबर पांच पर है। सीरियल में गहना ने राधिका की सच्चाई सबके सामने ला दी है। आने वाले एपिसोड में गहना ऑडिशन देने जाएंगी।
लक्ष्मण से सुनील बाबा बन गए लहिरी……
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए सुनील लहरी धारावाहिक के पुन प्रसारण के बाद से सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हो गये हैं। खासकर, इंस्टाग्राम पर सुनील निरंतर फैंस और फॉलोअर्स के साथ संवाद स्थापित करते रहते हैं। कभी तस्वीरें शेयर करते हैं तो कभी दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं। सुनील ने अब अपना लुक बदला है और बाल लम्बे कर लिये हैं, जिस पर फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इन तस्वीरों में सुनील के लम्बे-लम्बे बाल और चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ है। इस नये लुक में सुनील काफी अलग दिख रहे हैं। हालांकि, तस्वीरों से लगता है कि यह लुक किसी खास मकसद के लिए है। कोई रोल हो सकता है, जिसके लिए सुनील ऐसे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करके सुनील ने अपने फैंस से पूछा- प्लीज, अपने विचार व्यक्त कीजिए, इस नये लुक के बारे में। फैंस ने इस लुक पर हैरानी जताई, साथ ही तारीफ भी की। एक फैन ने लिखा- सर यह क्या हो गया, लेकिन आप क्यूट से हैंडसम और अब सुनील बाबा लग रहे हैं। एक अन्य फैन ने अनुमान लगाते हुए कहा कि यह लुक किसी फिल्म के लिए है। जरूर आप बाबा का रोल कर रहे हैं। कुछ फैन यह भी पूछ रहे हैं कि बाल असली हैं या विग लगी है। हालांकि, कुछ फैंस ने पुराने हेयरस्टाइल की तारीफ की। वहीं, एक फैन ने कमेंट किया- क्या माया है ये प्रभु।