बुद्धू बक्से से/तो क्या निकाह करने वाले हैं एजाज और पवित्रा!

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

एजाज खान

तो क्या निकाह करने वाले हैं एजाज और पवित्रा! 
बिग बॉस 14  में एजाज खान  ने पवित्रा पुनिया से वादा किया था कि वह एक दिन उन्हें अपने अब्बा से जरूर मिलवाएंगे। एजाज़ ने वह वादा निभाया और अपनी लेडी लव को अब्बा से मिलवाने पहुंचे। उनसे मिलकर पवित्रा बेहद खुश थीं। यह खुशी उन तस्वीरों में साफ नजर आ रही है जो एजाज़ ने मुलाकात के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एजाज़ ने अब्बा और पवित्रा के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा, पप्पा से तुझको मिलाऊंगा। इन तस्वीरों पर पवित्रा ने लिखा है, ब्लेस्ड, ब्लेस्ड, ब्लेस्ड। पप्पा सच में एक आइकॉनिक पर्सनालिटी हैं। इसके लिए थैंक्यू बेबी। आई लव यू। बता दें कि एजाज खान और पवित्रा को बिग बॉस के घर में एक-दूसरे से प्यार हुआ था। तब एजाज ने बिग बॉस के घर में ही पवित्रा को प्रपोज भी किया था। तब से पवित्रा और एजाज एक-दूसरे के साथ हैं। कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि पवित्रा और एजाज इस साल दिसंबर तक शादी करेंगे, लेकिन बाद में खबर आई कि इस कपल ने शादी न करके लिव-इन में रहने का फैसला किया है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज और पवित्रा ने कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताकर पहले एक-दूसरे को अच्छे से समझना चाहते हैं। वहीं एक अन्य इंटरव्यू में पवित्रा ने कहा था कि उनकी मां एजाज के धर्म को लेकर थोड़ी परेशान हैं, लेकिन उनके पिता को इससे कोई दिक्कत नहीं है। पवित्रा ने कहा था, मेरी मां एजाज के धर्म से इसलिए भी थोड़ी सी परेशान है क्योंकि वह बिल्कुल अलग संस्कृति से आते हैं। इसलिए मेरी मां का मानना है कि पहले एक दूसरे को अच्छे से जानो, समझो फिर कोई फैसला करना।

धमाल मचा रहा है कपिल शर्मा के शो का नया प्रोमो…..
इन दिनों कई शोज की शूटिंग शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे नए सीजन्स का ऐलान भी किया जाने लगा है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का ऐलान कर दिया है। इस शो के आने वाले सीजन में हंसी के जबरदस्त ठहाके लगने वाले हैं, जिसकी झलक आज रिलीज हुए प्रोमो में सामने आ चुकी है। इस प्रोमो में कोरोना वैक्सीन का असर देखने को मिल रहा है। प्रोमो में कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह की पुरानी केमिस्ट्री नजर आ रही है। कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट आने वाले सीजन का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पूरी कास्ट ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी कास्ट भी आ जाती है लेकिन अर्चना पूरण सिंह नहीं आती हैं। इस पर कपिल पूछते हैं कि अर्चना जी कहां हैं… इतने में पीछे से अर्चना आ जाती हैं और कहती हैं कि वो 18 प्लस वालों को वैक्सीन देर से लगी थी इसलिए .. ये सुनते ही कपिल बोल पड़ते हैं कि 80 प्लस वालों को तो कबकी लग चुकी है। कपिल शर्मा ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा-  द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द ही आ रहा है। देखते रहें सोनी टीवी । इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हर कोई ये कहता नजर आ रहा कि इस सीजन में कपिल और अर्चना की केमिस्ट्री देखने के लिए सभी सभी कितने एक्साइटेड हैं।

अरे बाबा….. मैंने तारक मेहता नहीं छोड़ा है…. यह अफवाह है…
तारक मेहता की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने अपने शो छोड़ने की बातों को कोरी अफवाह करार दिया है….बता दें कि पिछले दिनों कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में शूटिंग को बैन कर दिया गया था जिसके बाद सभी कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है। वहां पर ही शूट हुए एपिसोड ‘मिशन कौवा’ का मुनमुन दत्ता हिस्सा नहीं थीं, तब ही से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। सबसे पहले तो मुनमुन ने शो छोड़ने और शूटिंग नहीं करने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। एक इंटरव्यू में मुनमुन ने कहा कि, पिछले दो तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताईं गईं जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया जो पूरी तरह से गलत है। सच तो ये है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी तो मुझे बुलाया ही नहीं गय मुनमुन ने कहा कि, सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है मैं तय नहीं करती। मैं सिर्फ काम पर जाती हूं, अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं। जाहिर है अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी। इसके साथ ही उन्होंने शो को छोड़ने वाली अफवाह को भी गलत बताया। मुनमुन ने कहा कि, अगर मैं शो को अलविदा कहने की योजना बना रही हूं तो इसकी घोषणा मैं खुद करूंगी क्योंकि मेरे किरदार से दर्शक जुड़े हुए हैं। अनुमान लगाने की बजाय उन्हें सच्चाई जानने का हक है। बता दें कि उनसे पहले शो के मेकर्स ने भी इस पर खुलासा किया था। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक चौनल को बयान देते हुए बताया कि मुनमुन दत्ता बतौर बबीता जी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी हुई हैं। उनके शो छोड़ने के बारे में जो भी अफवाहें उड़ रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार और गलत हैं।

Related Articles