बिच्छू इंटरटेंमेंट/ड्रग्स मामले में ईडी ने की रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ

रकुलप्रीत सिंह

ड्रग्स मामले में ईडी ने की रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से 2017 के एक ड्रग संबंधी मामले में पूछताछ चल रही है। इसके लिए इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के हैदराबाद आॅफिस ने 6 सितंबर को बुलाया था, लेकिन रकुल ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस पूछताछ को प्रीपोन करने की रिक्वेस्ट की थी। जिसके चलते ईडी ने उन्हे 3 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा था। रकुल के साथ राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, पुरी जगन्नाथ और नवदीप समेत साउथ के 12 बड़े एक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसमें फिल्म सिनेमैटोग्राफर श्याम के नायडू, अभिनेता सुब्बाराजू, तनिश, नंदू और रवि तेजा के ड्राइवर श्रीनिवास से भी पूछताछ की गई।

उर्मिला बोलीं- रंगीला देखने के बाद आमिर खान को लिखा था ‘फैन लेटर’
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर डांस दीवाने 3 के शो में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। इस शो के दौरान उर्मिला ने खूब मस्ती डांस के साथ कई खुलासे भी किए। शो में उन्होंने आमिर की फिल्म रंगीला को लेकर बात करते हुए लेटर लिखने का जिक्र किया। उर्मिला ने बात करते हुए कहा कि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि जब मैं रंगीला के लिए डबिंग कर रही थी तब मैंने आमिर की एक्टिंग देखी और मैं उनके अद्भुत काम को देखकर हैरान रह गई। मैने आमिर को एक फैन की तरह लेटर में लिखा ‘इस फिल्म में आपकी एक्टिंग देखने के बाद आपको कई लेटर के साथ आपको अवार्ड भी मिलेंगे। लेकिन यह आपको फैन की तरफ से मिलने वाला पहला लेटर होगा।” उर्मिला डांस रियलिटी शो में स्पेशल गेस्ट हैं । और यह एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा। उर्मिला के डांस का एक क्लिप ऑनलाइन शेयर किया गया जिसमें वह अपना फिल्म लज्जा के हिट गाने ‘आ ही जाए’ पर डांस कर रही हैं। उर्मिला नीले रंग की ड्रेस पहने हुए हैं और हुक स्टेप का कर रही हैं। उनके साथ माधुरी दीक्षित भी थिरकती नजर आईं वह इस शो की जज भी हैं।

साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं  सपना, तस्वीरें देख दिल हारे फैंस
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती है। सपना अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में सपना ने साड़ी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में सपना आॅफ व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और लो बन से सपना ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में सपना बेहद खूबसूरत लग रही है। सपना की इन तस्वीरों को देख फैंस दीवाना हो गए हैं। काम की बात करें तो सपना इन दिनों क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात’ को होस्ट कर रही है। फैंस इस शो को खूब प्यार दे रहे हैं।

सिद्धार्थ की मौत पर शहनाज और उनकी मां को लेकर हुई कवरेज से नाराज स्टार्स
एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को 3 सितंबर पंचतत्वों में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में  ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा। अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल रहे। परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई शामिल हुए। सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची उनकी मां रीता शुक्ला और उनकी दोस्त शहनाज गिल को लेकर हुई मीडिया कवरेज पर कई टीवी स्टार्स ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस गौहर खान,जरीन खान, सुयश राय और दिशा परमार ने असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान जब अंतिम संस्कार के लिए शहनाज गिल श्मशान घाट पहुंची थी, तो मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफर्स ने उनकी कार ने घेर लिया। शहनाज को इसके बाद कार से बाहर निकलकर श्मशान पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Related Articles