- रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

गोपी बहू बनने वाली हैं दुल्हनिया
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज से फैन्स के होश उड़ा रहीं, वहीं उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करने वाली देवोलीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। देवोलीना से जब उनके बॉयफ्रेंड का नाम पूछा गया तो उन्होने बताने से मना कर दिया। उन्होंने नाम ना बताने की वजह भी बताई है। इससे पहले भी देवोलीना बिग बॉस 14 में जाहिर कर चुकी हैं कि वो किसी को डेट कर रही हैं पर उसका नाम नहीं बताया था। देवोलीना ने शादी को लेकर कहा, हम दोनों इसी साल शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब हमने इसे अगले साल तक पोस्टपोन कर दिया है। मैं इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रही हूं ताकि मैं शादी को लेकर प्लान कर सकूं। फिलहाल मैं अपने रिलेशनशिप में बहुत खुश हूं, लेकिन आपको नहीं पता कब क्या हो जाए। मैं लाइफ और सिचुएशन को समझने में समय ले रही हूं। हालांकि मेरा पार्टनर काफी समझदार और सपोर्टिव है, लेकिन किसी को नहीं पता कि आने वाले समय में क्या हो जाए। मैं वैसे भी उनमें से नहीं हूं जो चीजें छिपाऊं। एक बार मैंने शादी करने का फैसला ले लिया तो मैं सभी को बता दूंगी। इंटरव्यू के दौरान देवोलीना ने जब बॉयफ्रेंड का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी नहीं बता सकती। देवोलीना ने कहा, मैं अभी अपने पार्टनर का नाम बताने के लिए तैयार नहीं हूं। वह भी पब्लिक में अपना नाम आने में कम्फर्टेबल नहीं है क्योंकि वह इस इंडस्ट्री से नहीं हैं। अगर सबको उनके बारे में पता चल गया तो सोशल मीडिया पर सब उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे जो कि हम नहीं चाहते। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को कवर करके ही रखना चाहती हूं। ये पूछने पर कि क्या आप साथ निभाना साथिया के प्रीक्वल का भी हिस्सा हैं? देवोलीना ने कहा, मैं साथ निभाना साथिया 2 का हिस्सा रही हूं. अभी तक प्रीक्वल के लिए मुझे किसी ने अप्रोच नहीं किया है. सच कहूँ तो मुझे इस प्रीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
गुमनाम हो गयीं ये टीवी अभिनेत्रियां….
टीवी सीरियल से रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर चढ़ते हमने तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों को देखा है लेकिन आज हम आपको चंद ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सीरियल की दुनिया में खूब नाम कमाया लेकिन अचानक गुमनामी के अंधेरे में खो गयीं….. ऐसी लापता अभिनेत्रियों के बारे में आप भी जान लीजिए।
राजश्री ठाकुर
साल 2005 में ज़ी टीवी का टीवी सीरियल सात फेरे में सलोनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता था. उन्होंने असल जिंदगी में सीधी-साधी बहु के रूप में दर्शकों के दिलों में इस कलाकार ने अपनी खास जगह बनाई थी. शो खत्म होने के बाद राजश्री का करियर डूबता दिखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो को करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी की थी।
नौशीन अली सरदार…
सोनी का फेमस शो कुसुम में नौशीन अली सरदार ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह हर घर में जाना-माना नाम बन गईं थी. इस टीवी शो में नौशीन को लोगों ने काफी पसंद किया था. लोग उनको इतना पसंद करने लगे कि उनका असली नाम भूलकर कुसुम बुलाया करते थे. शो के खत्म होते ही वो छोटे परदे से गायब हो गईं।
पूनम नरूला….
साल 1999 में आया शो कन्यादान दर्शक के बीच काफी पॉपुलर था. इस शो से कई कलाकारों ने बेशुमार शोहरत हासिल की थी. पूनम नरूला ने इस शो में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो के अलावा उन्होंने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में अनुराग बासु की बहन निवेदिता बासु की भूमिका निभाई थी. साल 2010 के बाद पूनम को छोटे परदे पर नहीं देखा गया।
विभा आनंद..
सीरियल बालिका वधु में सुगना बींदड़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विभा आनंद तो याद ही होगी. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में बालिका वधु से की थी. उन्हें उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली साल 2019 में अंतिम बार विभा को एपिसोडिक शो लाल इश्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
शेफाली शर्मा…..
सीरियल बानी-इश्क दा कलमा में लीड रोल में शेफाली शर्मा दिखाई दी थी. उन्हें सोनी सब के शो तुम ऐसे ही रहना में भी मुख्य कलाकार के तौर पर देखा गया. लेकिन साल 2016 में सीरियल तेरे बिन के बाद से शेफाली शर्मा छोटे पर्दे से ओझल हो गईं।
बिग बॉस में आ रही हैं सलमान की हीरोईन…...
बिग बॉस 15 को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को देखने को मिल रही है. अब शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में उनकी को-एक्ट्रेस भूमिका चावला बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं।
छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बॉस अब अपने 15वें सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. शो को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिससे शो के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इस सीजन में नजर आने वाले शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. शो में हुए बदलावों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब खबर आई है कि सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में उनकी को-एक्ट्रेस भूमिका चावला बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा आम लोग भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘तेरे नाम’एक्ट्रेस भूमिका चावला को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है. मेकर्स के साथ भूमिका का बातचीत चल रही है. यह खबर आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और एक बार फिर सलमान खान और भूमिका चावला को साथ देखना चाहते हैं । बिग बॉस 14 में ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि बिग बॉस 15 में काफी कुछ अलग देखने को मिलने वाला है. अब मेकर्स अपने इस सीजन को भी हिट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खबरों की मानें तो, इस बार शो में नजर आने वाले सितारों की लिस्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी भूमिका चावला भी नजर आ सकती हैं । बता दें कि भूमिका चावला फिल्म ‘तेरे नाम’ के अलावा धोनी की बायोपिक, दिल ने जिसे अपना कहा, रन और वेब सीरीज भ्रम में काम कर चुकी हैं. इसके बार अभिनेत्री ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और आज वहां की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. इन दिनों भूमिका चावला कोरोना काल में लोगों की मदद कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपडेट करना नहीं भूलतीं ।