दृश्यम 2 प्रवेश करेगी 250 करोड़ी क्लब में…..बॉक्स ऑफिस का बुरा दौर खत्म हो गया…?

दृश्यम 2


नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  बॉलीवुड का बुरा दौर खत्म होता नजर आ रहा है…… इसके पीछे कारण है अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का ढाई सौ करोड़ के नजदीक पहुंचना….. इसके बावजूद फिल्मों के बिजनेस से जुड़े लोगों का मानना है कि सिर्फ एक फिल्म की सफलता को बॉक्स आफिस की सफलता से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी….. अभी और इंतजार करना होगा। आपको बतादें कि अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 अभी तक 200 करोड़ कमाकर चौथे हफ्ते में चल रही है। जबकि आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो पहले वीकेंड के बाद डाउन हो गई। जानकारों का कहना है कि अब दर्शकों की फिल्मों को लेकर पसंद काफी बदल गई है। सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज के तीन हफ्ते बाद 200 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी है। इस फिल्म के पास अभी अवतार 2 की रिलीज से पहले एक हफ्ता और बाकी है। वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो पहले वीकेंड पर महज 6 करोड़ का कलेक्शन करके डाउन हो गई। जबकि इससे पिछले हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म भेड़िया दो हफ्ते बाद करीब 53 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्मों की कमाई के इस ट्रेंड के बारे में फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना है कि अब फिल्म अगर लोगों को पसंद आ रही है, तो वह चार हफ्ते भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन अगर उसमें दम नहीं है, तो पहले वीकेंड पर ही उसका कलेक्शन डाउन हो जाएगा। वरना पहले बड़े स्टार्स की कमजोर फिल्मों का कलेक्शन भी कम से कम दूसरे वीकेंड के बाद कम होता था। लेकिन अब पहले वीकेंड में ही फिल्म की किस्मत का फैसला हो जाता है। दृश्यम 2 के अच्छे कलेक्शन के बाद माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस अपने सबसे बुरे दौर से बाहर आ गया है। इस बारे में बात करने पर फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, हम ऐसा नहीं कह सकते कि बॉक्स ऑफिस अपने बुरे दौर से बाहर आ गया है। दृश्यम 2 अच्छी रही, लेकिन उसके बाद की फिल्में वह करिश्मा नहीं दोहरा पाईं। हमें लगातार बड़ी हिट फिल्में चाहिए। कोरोना से पहले वाले दौर के मुकाबले अभी हम पीछे ही चल रहे हैं। आने वाले दिनों में सर्कस एक बड़ी फिल्म है, देखना होगा कि वो कितना अच्छा बॉक्स ऑफिस पर कर पाती है। इसके पहले अवतार 2 का काफी क्रेज है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका सर्कस पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले जरूर ऊंचाई ने 29 करोड़ की कमाई की। अगर दृश्यम 2 नहीं होतीं, तो 33-35 करोड़ तक कर जाती। पहले क्वीन जैसी फिल्म 30-35 करोड़ कमा जाती थी, तो अगर हम ऊंचाई को 30 करोड़ भी मान लें, तो इसका मतलब है कि वह लोगों को पसंद आ रहा है। यानी कि थोड़ी पॉजिटिविटी आ गई है। अब पहले वाला दौर नहीं है, जब फिल्में पोस्टपोन हो रही थीं। ज्यादा दिनों की बात नहीं है, जब फिल्मों के बायकॉट के चलते फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही थी। लेकिन अब इंडस्ट्री वाले उसे बीते दिनों की बात बता रहे हैं। इस बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, फिल्मों के बायकॉट का असर टियर 1 शहरों पर कतई नहीं होता। जबकि फिल्मों का करीब 70 से 80 फीसदी बिजनेस यहीं से आता है। और अगर टियर 2-3 सिटीज में बायकॉट कॉल के चलते बिजनेस थोड़ा बहुत प्रभावित होता भी है, तो उससे 5 से 10 फीसदी का ही फर्क पड़ता है। हालांकि अब बायकॉट पुराने दिनों की बात हो गया है। अब फिल्म चलने या नहीं चलने का सीधा फॉर्मूला यही है कि अगर कॉन्टेंट मजबूत है, तो फिल्म चलेगी। मसलन पिछले दिनों कम बजट में बनीं साउथ फिल्में कांतारा और कार्तिकेय 2 भी चल गईं। फिलहाल दृश्यम 2 की सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पॉजिटिव है। पहले फिल्म ऊंचाई ने थोड़ा पिकअप लिया था, उसके बाद दृश्यम 2 अच्छी चली और फिर भेड़िया ने भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स दिया। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस का मुश्किलों वाला दौर निकल गया है और धीरे-धीरे चीजें और अच्छी होंगी।

Related Articles