नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नया बयान सामने आया है……. उनका कहना है कि मैं भी प्रेग्नेंट होते ही अगले ही दिन शादी कर लूंगी………ऐसा होता है न आजकल……….उनका यह जवाब आलिया भट्ट के मां बनने की खबरों से ताल्लुक रखता है… आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद राखी सावंत काफी एक्साइटेड हैं और हाल ही में पापाराजी से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने मां बनने के एक्साइटमेंट के बारे में बात की। पापाराजी ने जब आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का हिंट देते हुए राखी सावंत से कहा कि खुशखबरी आई है तो राखी सावंत ने कहा- मैं कब प्रेग्नेंट होऊंगी? राखी सावंत ने कहा, मेरी जिंदगी में कब खुशखबरी आएगी? शादी से पहले भी आए तो डोंट वरी… जैसे ही खुशखबरी आएगी मैं दूसरे ही दिन शादी कर लूंगी। ऐसा होता है ना आजकल। लेकिन वो गुनाह है, खुदा के खिलाफ… बाप रे, नहीं बाबा। मैं तो एक मसीहा को जन्म दूंगी जो सब कुछ ठीक कर देगा। राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने जाकर भगवान से आशीर्वाद मांगा है। राखी सावंत ने कहा आलिया अच्छी लड़की है। बता दें कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के बारे में राखी सावंत का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ गाड़ी में सफर करती नजर आईं। राखी सावंत ने इस वीडियो में कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह मौसी बनने वाली हैं।राखी सावंत के इस वीडियो पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया और लोगों ने कहा कि राखी सावंत अटेंशन लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बात करें ताजा वीडियो की तो इस वीडियो पर फैंस इस वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वह कब अपने फैंस को खुशखबरी सुनाएंगी।
29/06/2022
0
130
Less than a minute
You can share this post!