रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
13 फरवरी को देखना न भूलें…..जी रिश्ते अवार्ड
आने वाली 13 फरवरी को ज़ी टीवी एक खास और सालाना अवार्ड फंक्शन लेकर आ रहा है। शाम 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस अवार्ड फंक्शन की खास बात यह भी है कि इसमें भोपाल की अभिनेत्री और जीटीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी की भूमिका निभा रहीं ऐश्वर्या खरे को बेस्ट बहू के किरदार से नवाजा जाएगा तो वहीं सीरियल भाग्य लक्ष्मी को ढेरों अवार्ड भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा जीटीवी पर चल रहे कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मीत जैसे तमाम धारावाहिकों में अभिनय कर रहे कलाकारों को अवार्ड के साथ साथ उनकी दमदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। तो देखना न भूलिए इस सोमवार शाम 7 बजे से जी रिश्ते अवार्ड… शो की मेजबानी अर्जुन बिजलानी और ऋत्विक धजानी ने की है। इसके साथ ही यहां जी के सितारों का खास लुक में देखने को भी मिलने वाला है।
नागिन 6 में शातिर किरदार में दिखेंगी उर्वशी ढोलकिया….
उर्वशी ढोलकिया ने सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बन टीवी की दुनिया में खूब वाहवाही लूटी थी। अपने किरदार से वह घर-घर में जानी जाती थी। अब एक बार फिर से वह छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उर्वशी एकता कपूर के मच अवेटेड शो नागिन 6 में एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की है। फिक्शन शो के जरिए अपनी वापसी पर एक्ट्रेस काफी खुश हैं। नागिन में काम करने पर बात करते हुए उर्वशी ने बताया, मेरे लिए हमेशा से ही फिक्शन में वापसी करना अच्छा रहा है। खासकर सही शो में अपनी वापसी दर्ज कराना। जब मुझे नागिन ऑफर हुआ तो मैं इसके लिए तैयार हो गई, क्योंकि आज के समय में नागिन एक बहुत बड़ा सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी शो है जो टीवी पर चल रहा है। अगर एकता ने मुझे इस रोल के लिए चुना है तो उनके दिमाग में जरूर कुछ अच्छा ही होगा। बालाजी और एकता के पास वापसी को लेकर बात करते हुए उर्वशी ने कहा, बालाजी मेरे लिए घर जैसा ही है। एकता और बालाजी टीम के साथ मेरा कार्मिक और कॉस्मिक कनेक्शन रहा हैं। हम एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं और अच्छा भी लगता है। एक बार हम फिर साथ में काम कर रहे हैं। हम लोगों का कनेक्शन इतना मजबूत है कि शुरुआत में नागिन 6 में मेरा किरदार पूरी तरह से ड्रॉ भी नहीं किया गया था, लेकिन मुझे एकता और उनकी टीम पर पूरा भरोसा था कि यह एक दमदार किरदार ही होगा। नागिन 6 में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने बताया, किरदार थोड़ा शातिर है। वह एक मंत्री की पत्नी है जिसके पास पैसा है, क्लास है, अपना रुतबा है और वह अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती है। उर्वशी ने कहा कि वह इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकती। ज्यादा जानकारी के लिए शो को देखना होगा। आपको बता दें कि आखिरी बार उर्वशी चंद्रकांता-एक मायावी प्रेम गाथा में नजर आई थीं। इसके अलावा वह बिग बॉस 15 के फिनाले में भी नजर आईं थी।
वो सोचते थे कपिल अब फनी नहीं रहे…. कपिल ने दुखा दिए जबड़े….
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिछले कई सालों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते रहे हैं। कपिल ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने उस वक्त जोरदार वापसी करके सभी को चौंका दिया जब लोगों को लग रहा था कि कपिल शर्मा का करियर अब खत्म हो चुका है। इधर टीवी का नया रियलिटी शो शार्क टैंक भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो के जज हाल ही में कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने थे और अब जज पीयूष बंसल ने इस बारे में अपना अनुभव शेयर किया है। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने कहा, मुझे आमतौर पर लगता था कि कपिल शर्मा अब उतने फनी नहीं रहे हैं। उनमें अब वो बात नहीं रही, लेकिन वो कमाल के हैं। पीयूष ने कपिल शर्मा शो के सेट पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, वो गजब के हैं। मेरे जबड़े दुखने लग गए थे। सेट पर ठंड बहुत थी और ऊपर से कपिल शर्मा हमें लगातार हंसाए जा रहे थे। पीयूष ने कहा, एक पॉइंट के बाद मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। मैं बुरी तरह थक गया था। वो तीन घंटे तक हमें हंसाते रहे। तीन घंटे तक लगातार। बता दें कि पीयूष, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर, गजल अलग़ और अमन गुप्ता एक साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहु्ंचे थे। ये एपिसोड कमाल का रहा था। पीयूष ने इसी हफ्ते कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ एक यूट्यूब चौनल के लिए लाइव स्ट्रीम किया था जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा शो को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया। बात करें शार्क टैंक की तो पीयूष अभी तक 16 डील्स उठा चुके हैं और इनमें 4.19 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। शो के स्क्रिप्टेड होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं जिसके बारे में पीयूष ने बताया कि हमें कंटेस्टेंट्स की प्रिजेंटेशन की तैयारी तक देखने की अनुमति नहीं होती है।