बिच्छू इंटरटेंमेंट/हद से ज्यादा डीप नेक पहनकर दिशा पाटनी पहुंचीं लोगों के सामने

  • रवि खरे
दिशा पाटनी

हद से ज्यादा डीप नेक पहनकर दिशा पाटनी पहुंचीं लोगों के सामने
एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। दिशा की ये फिल्म इसी महीने की 29 तारीख को रिलीज हो रही है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस को एक लाल रंग की बॉडी हगिंग ड्रेस में स्पॉट किया गया था जिसमें वो अपने किलर लुक्स से लोगों को घायल कर रही थीं। लाल ड्रेस में दिखीं दिशा: हाल ही में अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के लिए दिशा पाटनी ने एक लाल रंग की ड्रेस को चुना। इस ट्यूब ड्रेस में बहुत ही डीप नेक था। इस बात में कोई शक नहीं है कि दिशा इस ड्रेस में हजारों लोगों की नींद उड़ा रही हैं। सोशल मीडिया पर दिशा का ये लुक देखते ही देखते वायरल हो गया है। फैंस भी एक्ट्रेस के हॉट लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रिवीलिंग टॉप पहन बारिश में बाहर निकली ये हसीना
बारिश का मौसम आते ही सबसे यादा दिक्कत तब होती है जब आपने हाई हील्स पहन ली हो और आपको फर्श पर चलना पड़े। ऐसे में गीले फर्श पर स्लिप होने का डर सबसे यादा होता है। इसी बारिश और गीले फर्श का जब सामना बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को करना पड़ा तो उनकी हालत ही खराब हो गई। इस दौरान रिवीलिंग टॉप पहने एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे में कैद हुईं तो उनके पीठ पर पड़े तिल पर लोगों की नजरें अटक गईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में आप देखेंगे कि निक्की तंबोली पीले रंग के रिवीलिंग क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जींस और लो- वेस्ट जींस पहने नजर आईं। इस दौरान फिसलने के डर से एक्ट्रेस ने अपनी हाई हील्स उतारी और उसे हाथ में पकड़कर कार के पास पहुंचीं। इस दौरान जहां एक्ट्रेस बारिश की वजह से हाथ में हील्स पहने नजर आईं तो वहीं फैंस की नजरें उनके बैकलेस टॉप पर भी अटकीं। एक्ट्रेस का ये टॉप तीन डोरियों पर टिका हुआ था।

तापसी बोलीं- फिल्म का बजट मेल एक्टर की फीस बराबर
तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिठू के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में पेमेंट डिस्पैरिटी यानी मेल एक्टर और फीमेल एक्टर की फीस की असमानता को लेकर खुलकर बात की। इस बातचीत में तापसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिठू के बजट का भी खुलासा किया। यही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के बजट को इंडस्ट्री के ए-लिस्टेड एक्टर्स की फीस से कंपेयर भी किया। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार माना जाता है। वहीं मेल एक्टर्स की बात करें तो ऐसे कई हैं जिनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है। तापसी ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेसेस के पास कम अपॉर्युनिटीज हैं।

अक्षरा की बोल्ड अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी…
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। अक्षरा सिंह पिछले काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से नदारद थीं और फैंस टकटकी लगाए उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब काफी वक्त तक म्यूजिक वीडियोज करने के बाद अक्षरा फिर एक बार निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म से वापसी करने जा रही हैं। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म डार्लिंग में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी। अक्षरा सिंह के साथ राहुल शर्मा इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस वक्त उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रही है। बता दें कि अयोध्या रजनीश मिश्रा की फेवरेट लोकेशन्स में रही है। इससे पहले भी वह इस खूबसूरत लोकेशन पर शूट कर चुके हैं। जहां तक अक्षरा की अपकमिंग फिल्म की कहानी का सवाल है तो ये एक सिंगर की जिंदगी पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि वे दोनों बारिश में एक सीक्वेंस शूट कर रहे थे जिसमें कुछ परेशानी आ रही थी लेकिन अक्षरा के चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी।

Related Articles