रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
तारक मेहता को अलविदा कहेंगे दिलीप जोशी…..!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी टेलीविजन की दुनिया के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। पिछले कई सालों से दिलीप जोशी अपने अभिनय से लोगों को इंटरटेन करते आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से खबरें ये आ रही थी कि दिलीप जोशी शो छोड़ने वाले हैं। जिससे उनके फैंस काफी नाराज हैं। हालांकि अब दिलीप जोशी ने खुद चुप्पी तोड़ सच बताया है। दरअसल, अफवाह ये उड़ी की दिलीप जोशी मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने वाले हैं। उनसे पहले दया बेन यानी दिशा वकानी इस शो को छोड़ चुकी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करेंगी, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया। अब दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि जब यह शो अच्छा चल रहा है, तो बेवजह इसे किसी और चीज के लिए क्यों छोड़ दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस शो की वजह से मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं इसे खराब नहीं करना चाहता हूं। लोग हमें बहुत प्यार करते हैं और मैं इसे बिना किसी कारण के बर्बाद करना क्यों चाहूंगा। दिलीप जोशी ने अपने बयान से ये साफ कर दिया कि वो इस शो को नहीं छोड़ने वाले हैं। आपको बताते चलें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पहले दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस शो से पहले वो बेरोजगार थे। उन्होंने बताया कि जिस नाटक का मैं हिस्सा था, इसका रनटाइम खत्म हो गया था। इसलिए, मेरे पास कोई काम नहीं था। यह एक मुश्किल समय था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए या क्या मुझे अपना फील्ड बदलना चाहिए। लेकिन भगवान की कृपा से मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर मिला और इस शो ने मेरी जिंदगी ही बदल दी।
बिग बॉस में गूंजेगा…..घटिया है सड़ेली है….
फिनाले करीब आते ही बिग बॉस 15 मेकर्स कंटेस्टेंट्स को एक के बाद लगातार कई टास्क दे रहे हैं। इस हफ्ते घरवालों को टिकट टू फिनाले का नया टास्क मिला है और इसे पूरा करते-करके कंटेस्टेंट्स आपस में उलझते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स को भी ऐसा टास्क मिलने वाला है, जिससे घर की रौनक ही बढ़ जाएगी। कुल मिलाकर मेकर्स ने बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड को खास बनाने के लिए खूब मेहनत की है। मेकर्स ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में रश्मि देसाई और उमर रियाज एक-दूसरे का साथ देंगे। दोनों मिलकर अभिजीत बिचुकले को भी अपनी साइड ले आएंगे। ये देखकर देवोलीना काफी भड़क जाएंगी। दोस्तों की दगाबाजी देखकर आज रात देवोलीना भट्टाचार्जी के सब्र का बांध टूट जाएगा। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश उन्हें कंधा देंगी। अभिजीत बिचुकले से मिले धोखे का गुस्सा देवोलीना भट्टाचार्जी घर की सबसे चुलबुली सदस्य राखी सावंत पर निकालने वाली हैं। सामने आए एक प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत बुरी तरह बहस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे को घटिया और सड़ेली कहकर बुला रही हैं। बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में राखी और देवोलीना चूहे-बिल्ली की तरह लड़ने वाली हैं। बिग बॉस 15 के मेकर्स घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देंगे। इस टास्क में घर की हसीनाओं को एक रैम्प वॉक करना होगा। इसके लिए उन्हें खुद को संवारने के लिए कुछ ही मिनट मिलेंगे। एक प्रोमो में इस टास्क की भी झलक देखने को मिली है। इस प्रोमो में साफ दिख रहा है कि टास्क पूरा करते हुए शमिता शेट्टी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाएंगी। इस दौरान शमिता बात को बड़ी ही चतुराई के साथ संभाल भी लेंगी।
भारती सिंह मां बनने वाली हैं…..
कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अब भारती सिंह की डिलीवरी डेट भी सामने आ गई है. कॉमेडियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही है. हाल ही में भारती सिंह से कुछ रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि हमें खुशखबरी कब मिलेगी और आप कब तक मां बनेंगी. ये सवाल सुनकर भारती पहले तो चौंक जाती हैं. इसके बाद वो कहती हैं- अरे वाह! दाई मां इधर ही है. भारती आगे कहती हैं कि अप्रैल में आप लोगों को ये खुशखबरी मिल जाएगी. तो आप लोग वहां पहुंच जाना. एक और शख्स ने भारती से पूछा कि आपको खट्टा या इमली खाने का मन करता है तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- इमली का टाइम गया, अब तो मैं पूरा खाना खाती हूं. चलिए, आप सब लोग मामा हैं, बच्चे का स्वागत करने के लिए रेडी रहें. इसके बाद भारती ने पैपराजी से सवाल किया कि आपको क्या चाहिए लड़का या लड़की. इस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने लड़की कहा. ये सुनकर भारती ने कहा- ओ हाऊ स्वीट. बता दें कि भारती पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी. वहीं, भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होने कहा था कि जब हर्ष को पहली बार मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं. मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं. भारती सिंह ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं. वे प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं और जल्द ही वो रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान को होस्ट करती नजर आएंगी।