रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
एकता कपूर और कुंडली भाग्य का साथ छोड़ने वाले हैं धीरज धूपर…
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य ऐसे दो बड़े शोज हैं जिसे देखना दर्शक बहुत ही पसंद करते हैं। लेकिन अब कुमकुम भाग्य के बाद कुंडली भाग्य के फैंस को भी गहरा झटका लगने वाला है। क्योंकि शो में प्रीता (श्रद्धा आर्या) के करण की भूमिका निभाने वाले धीरज धूपर ने 5 साल के बाद पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य को अलविदा कहने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धीरज धूपर जल्द ही एकता कपूर के शो के लिए अंतिम कुछ दिन शूट करके इस शो को अलविदा कह देंगे। कुंडली भाग्य के फैंस धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या को करण और प्रीता के रूप में बहुत पसंद करते थे और दोनों न सिर्फ इस शो में अपनी नोक-झोक और रोमांस से लोगों का मनोरंजन करते थे, बल्कि सोशल मीडिया पर भी दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी। लेकिन अब खबर है कि ये जोड़ी जल्द ही टूट जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने धीरज धूपर के शो को छोड़ने के बारे में कहा, जी हां धीरज ने आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया है। उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। हम उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें ऑल द बेस्ट कहते हैं। धीरज धूपर को इस शो में सिलसिला बदलते रिश्तों का और मेरी आशिकी तुमसे ही जैसे शोज में लीड अभिनेता के तौर पर नजर आ चुके एक्टर शक्ति अरोड़ा रिप्लेस कर रहे हैं। शक्ति अरोड़ा की भूमिका को लेकर सूत्रों ने कहा, नए हीरो के रूप में हम शक्ति अरोड़ा के साथ जुड़कर बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं। हम आगे होने वाली कहानी को ध्यान में रखते हुए स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं। हालांकि शक्ति अरोड़ा इस शो में धीरज धूपर की भूमिका में दिखेंगे या फिर अलग भूमिका में इसके बारे में अभी कोई खबर सामने नहीं आई।कुंडली भाग्य से पहले एकता कपूर के लॉन्ग रनिंग पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य के मेन लीड एक्टर्स शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा भी शो को अलविदा कह चुके हैं। सात साल तक शो से जुड़े रहने के बाद जब दोनों ने अचानक ही शो छोड़ा था तो फैंस ने दोनों के अचानक गायब होने के बाद मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर खूब खरी खोटी सुनाई थी।
अंकिता और विक्की स्मार्ट जोड़ी नंबर वन….मिला 25 लाख का कैश प्राईज….
फरवरी में शुरू हुए टीवी रिएलटी शो स्मार्ट जोड़ी को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। यह शो 10 खूबसूरत जोड़ियो के साथ शुरू हुआ था और सभी ने शो को जीतने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन फिनाले में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और बलराज स्याल-दीप्ति तुली की जोड़ी ही पहुंच पाई। कड़ी टक्कर के बाद अंकिता और विक्की ने ट्राफी अपने नाम की और इसके साथ ही इन्हें तगड़ कैश प्राइज भी मिला। इस साल ही शादी के बंधन में बंधे अंकिता और विक्की को साथ में रहते हाल ही में चार महीने हो गए। दोनों ने फोर मंथ वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर यह शो जीता। जिसने उनके सेलिब्रेशन को दोगुना कर दिया। इसके साथ ही उन्हें 25 लाख का कैश प्राइज भी दिया गया। शो के फिनाले में बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को बुलाया गया। इनके साथ सिंगर कुमार शानू ने भी शिरकत की। शो में विनर को ट्रॉफी और चेक इन्होंने ही अपने हाथ से दिया। शो के जीतने पर अंकिता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, श्स्मार्ट जोड़ी का खिताब जीतकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। ये फीलिंग्स घबराहट और खुशी दोनों की ही है। मेरे बेटर हाफ विक्की (टपबाल) के बिना यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी संभव नहीं था। हम एक थे और एक साथ हमने खेला। हमें जरूरत थी ट्रॉफी जीतने की क्योंकि गठबंधन है ये। हमारे रिश्ते में जो बहुत जरूरी है। हमारे रिश्ते को इसने और भी ज्यादा मजबूत बनाया है। 4 महीने की ये सबसे अच्छी एनिवर्सरी थी जिसे हम एक-दूसरे को गिफ्ट में दे सकते थे। बहुत खुश हैं हमारा परिवार और हम इस जीत को पूरी खुशी के साथ मनाएंगे। बता दें कि स्मार्ट जोड़ी 26 फरवरी 2022 को टीवी चौनल स्टार प्लस पर शुरू हुआ था। शुरुआत में इस शो में 10 जोड़िया थीं। इनमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, मोनालिसा-विक्रांत सिंह, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, नताल्या इलीना-राहुल महाजन, कृष्णमाचारी श्रीकांत-विद्या, बलराज स्याल-दीप्ति तुली, पल्लवी शुक्ला-अंकित तिवारी, भाग्यश्री-हिमालय, और गौरव तनेजा-रितु राठी शामिल हैं।
खतरा झेलकर वापस अनुपमा में आएगी मालविका….?
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने मालविका कपाड़िया बनकर करोड़ों दिलों पर राज किया। टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में यह किरदार निभाकर अनेरी वजानी ने ना जाने कितने दिल जीत लिए। हाल ही में रूपाली गांगुली के इस शो से अनेरी वजानी की छुट्टी हुई है और अब जल्द ही वह खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाली हैं। रोहित शेट्टी के शो में आने के लिए अनेरी वजानी काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच उन्होंने ऐसा इशारा भी दे दिया है कि सीरियल अनुपमा में उनकी वापसी हो सकती है। इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में अनेरी वजानी ने इस बात का जिक्र किया है कि वह आगे चलकर लीड रोल निभाना पसंद करेंगी। इसी बीच उन्होंने अनुपमा को लेकर भी अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है, ये तो मैं नहीं जानती हूं। बस इतना है कि मेरे पास अभी खतरों के खिलाड़ी 12 है। वैसे में कभी भी ना कहने में विश्वास नहीं रखती हूं और आप भी नहीं जानते हैं कि क्या पता आगे शो (अनुपमा) में मुक्कू की वापसी हो जाए। खैर मुझे पता है कि मेरे चाहने वाले मुझे किसी बड़े रोल में देखना चाहते हैं..या ऐसा भी हो सकता है कि बतौर लीड मैं कोई नया शो करूं। आगे देखते है कि मेरे लिए क्या होगा? अनुपमा के सेट पर बिताए गए कुछ आखिरी पलों को याद करते हुए अनेरी थोड़ी भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, अगर शो के सेट पर मेरे आखिरी दिन की बात करें तो हल्दी वाला दिन मेरा लास्ट डे था। उस दिन हमने खूब मस्ती की थी। हम खूब हंसे और रोए भी क्योंकि मैं शो की खूबसूरत कास्ट को अलविदा कह रही थी।