- रवि खरे
बिल्डिंग में हुए मर्डर से सहमी हुई हैं देवोलीना, बोलीं- मुंबई में अकेले रहने में डर लगता है
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी काफी समय से मुंबई में अपने पेट के साथ अकेले रह रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में हाउस कीपिंग स्टाफ द्वारा किए गए मर्डर के बाद डरी हुई हैं। देवोलीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंसिडेंट के बाद वो काफी ज्यादा डर गई हैं, और अब चाहती हैं कि उनकी मां उनके साथ आकर रहने लगें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइड वाली बिल्डिंग में घर में काम करने वाली डोमेस्टिक हेल्प की हाउस कीपिंग स्टाफ ने हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। देवोलीना ने एक इंटरव्यू में बताया “मैं इस घटना के बाद बहुत घबरा गई हूं और अब मेरे लिए घर पर अपने पेट के साथ अकेले रहना अचानक से डरावना हो गया है। यह इंसिडेंट उसी सोसाइटी में हुआ है, जहां मैं रहती हूं।” देवोलीना की मां असम में रहती हैं, एक्ट्रेस ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं चाहती हूं, वो मेरे साथ आकर रहने लगें।”
सामंथा को ट्रोलर ने कहा- यह तो अकेले कुत्ते-बिल्लियों के साथ ही मरेगी
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पेट डॉग साशा के साथ पिक्चर शेयर की थी। जिस पर सामंथा के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने उन्हें इस फोटो को लेकर ट्रोल भी किया। सामंथा ने ट्रोलर को बहुत अच्छे से रिप्लाई भी किया। जिसके बाद यूजर ने अपनी कमेंट को डिलीट कर दिया। सामंथा ने शुक्रवार सुबह पेट डॉग के साथ फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सुबह जल्दी उठना और प्यार करना…मैंने बहुत मिस किया।’ पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया, ‘यह तो अकेले कुत्ते-बिल्लियों के साथ ही मरेगी।’ जिस पर एक्ट्रेस ने खूबसूरती से रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं खुद को बहुत लकी मानुंगी।’ हालांकि, बाद में ट्रोलर ने अपनी कमेंट डिलीट कर दी।
हेली शाह का खुलासा-टीवी एक्ट्रेस होने के नाते डिजाइनर्स ने किया भेदभाव
फ्रांस में आयोजित 75वें कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर बॉलीवुड हसीनाएं खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कान की रेड कार्पेट पर पहली बार हेली शाह भी खूब जलवे बिखेरती दिखीं। इस फेस्टिवल में एक्ट्रेस का एक से बढ़कर लुक देखने को मिला, लेकिन अब एक्ट्रेस ने कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तरफ से कोई तवज्जों नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। हेली शाह ने इस बार से कांस में डेब्यू किया। इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि टीवी एक्टर होने के नाते बॉलीवुड ने उनको अनदेखा किया। एक महीने पहले ही मैंने डिजाइनर्स के साथ डेट फिक्स की थी। समय आने पर हर किसी ने मुझे मना कर दिया। इतना ही नहीं कोई मेरी मदद करने के लिए राजी नहीं था। मेरे मैनेजर को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
नुसरत बोलीं- ‘मैं कंडोम बोलती थी तो लोग मुझे मुड़कर देखते थे’
प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कहा कि बच्चों को 7वीं क्लास में सेक्स एजुकेशन दी जाती है तो फिर कंडोम से बच्चों को क्या परेशानी हो सकती है? ‘जनहित में जारी’ एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें सोशल अवेयरनेस स्कूल लाइफ कॉमेडी की तरह दिखाया गया है। नुसरत और डेब्यू कर रहे एक्टर अनुद सिंह ने कंडोम व सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात की। नुसरत ने कहा- कंडोम को प्रोटेक्शन की नजर से देखा जाना चाहिए। आम लोग इसे केवल सेक्स के नजरिए से ही देखते हैं। नुसरत कहती हैं उनकी फैमिली सेक्स एजुकेशन को लेकर ओपन माइंडेड है। यही वजह है कि वे हर तरीके की बात फैमिली से शेयर कर पाती हैं। मुझे लगता है कंडोम की जरूरत पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को है, क्योंकि कंडोम का यूज न करने से पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को भुगतना पड़ता है।