फिल्म समीक्षा गहराइयों को दीपिका पादुकोण के अच्छे अभिनय ने बचा लिया

  • अमिताभ श्रीवास्तव
गहराइयों

गहराइयां अपने शीर्षक से उलट उथली फिल्म है जिसे सिर्फ और सिर्फ दीपिका पादुकोण के अच्छे अभिनय ने बचा लिया है। कपूर एंड सन्स से तारीफें बटोर चुके शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां रिश्तों के उलझाव, प्यार, ईमानदारी, बेवफाई की कहानी कहने का दावा करती है लेकिन अंतत: यह हमारे अत्याधुनिक शहरी परिवेश में जी रहे सुविधा संपन्न समुदाय के अकेलेपन, खोखले से खालीपन और चाकलेटी ऊब का किस्सा बन कर रह गयी है। लेखक, निर्देशक तय नहीं कर पाये हैं कि उन्हें अपने किरदारों के जरिये दर्शकों से क्या कहना है, कहानी को कहां ले जाना है।
दीपिका पादुकोण इससे पहले कॉकटेल, ये जवानी है दीवानी , लव आज कल और तमाशा में ऐसे किरदार सलीके से निभा चुकी हैं जहां, रिश्तों के बीच फंसे मन की उलझन केंद्रीय तत्व रहा है। गहराइयां की अलीशा ( दीपिका पादुकोण) अपने तनावग्रस्त बचपन की यादों से त्रस्त है । बचपन में माता-पिता के झगड़ों और मां की आत्महत्या ने पिता से उसका रिश्ता बहुत बिगाड़ दिया है। पिता (नसीरुद्दीन शाह) नासिक में अकेले रहते हैं और अलीशा अपने लिव इन पार्टनर करन (धैर्य करवा) के साथ मुंबई में रहती है। अलीशा योग प्रशिक्षक है, मध्यवर्गीय सी रिहायश है, सपने हैं, महत्वाकांक्षा है, बोरियत है। उसका पार्टनर करन कोई किताब लिख रहा है जो पूरी होने का नाम ही नहीं ले रही। घर की जिम्मेदारियों को लेकर दोनों में नोकझोंक झगड़े तक पहुंचती रहती है। सब कुछ होते हुए भी जीवन में खालीपन सा लगता रहता है । ऐसे में दाखिल होता है महा अमीर जेन (सिद्धांत चतुर्वेदी) जो अलीशा की चचेरी बहन तिया(अनन्या पांडे) का मंगेतर है। जेन की रईसी और आलीशा की खूबसूरती दोनों को नजदीक लाती है, दोनों अपने अपने जोड़ीदारों को धोखे में रखकर ऐसे रिश्ते की राह पर निकल पड़ते हैं जिसकी बुनियाद मानसिक जुड़ाव से ज्यादा भौतिक आकर्षण है।
अलीशा को यह अहसास भी है कि मामला उलझा हुआ है। उसने बचपन में मां-बाप के झगडे देखे हैं, मां की घुटन देखी है जो कहती है- i am so stuck‘- मैं किस कदर फंस गई हूं। मां के अंजाम से डरी अलीशा फिल्म में बार बार कहती है- i don’t want to be.
जटिल किरदार की चाहत, जरूरत, महत्वाकांक्षा और नैतिकता की उधेड़बुन को दीपिका ने बहुत अच्छी तरह अभिव्यक्त किया है।
नतीजा किसी के लिए सुखद नहीं होता। फिल्म प्रेमकहानी से बेवफाई और धोखेबाजी का रास्ता तय करते हुए अपराध कथा के क्लाईमैक्स पर पहुंच जाती है। फिर -अंत भला तो सब भला । सीख यह है कि अतीत का पीछा छोड़ दें तो शायद वह भी हमारा पीछा छोड़ दे। दीपिका के कंधों पर टिकी है गहराइयां। चतुर्भुजाकार कहानी के बाकी तीन मुख्य किरदारों में अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी का काम ठीक-ठाक ही है। सिद्धांत और दीपिका के अंतरंग दृश्यों को दर्शकों को ललचाने के लिए खूब प्रचारित किया गया था, लेकिन उनका भी कुछ खास असर नहीं पड़ा है। गली ब्वाय से चमके सिद्धांत अच्छे अभिनेता हैं मगर यहां फिट नहीं लगते। निर्देशक और लेखक मंडली ने उनका किरदार कमजोर बनाया है। आखिर तक आते आते विलेन ही बना डाला है। सिद्धांत गुस्से की अभिव्यक्ति करते हुए कहीं-कहीं शाहिद कपूर और पुराने नसीरुद्दीन शाह की झलक दे जाते हैं।
गहराइयां में छोटी भूमिकाओं में नसीर और रजत कपूर याद रह जाते है। फिल्म का तकनीकी पक्ष किस्सागोई के मुकाबले ज्यादा अच्छा है। कपूर एंड सन्स जैसी प्यारी सी फिल्म के बाद शकुन बत्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं। गहराइयां अधूरा छोड़ जाती है। फिल्म अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।

Related Articles