- रवि खरे
भरी महफिल में अपने पार्टनर की धजियां उड़ाने पर उतारू हो गए कपल्स!
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो पब्लिक में अपने पार्टनर पर गुस्सा कर चुके हैं। सरबजीत के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बचन और ऐश्वर्या राय बचन ने एक इवेंट पर ग्रैंड एंट्री की थी। ऐश्वर्या ने इवेंट के दौरान पति अभिषेक को कुछ कपल फोटोज क्लिक कराने के लिए बुलाया था। हालांकि उस दौरान अभिषेक थोड़ा गुस्से में नजर आए थे। अभिनेता कुछ फोटोज क्लिक कराई और वहां से चले गए । विवेक ओबेरॉय के कजिन अक्षय नहीं करना चाहते भाई की एक्स- लवर ऐश्वर्या के साथ काम!
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत : एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर ने मीडिया से बात करते हुए अपनी वाइफ मीरा राजपूत को भी वाइन करने के लिए कहा था। उस दौरान शाहिद ने वाणी कपूर और उन्हें हग किया। हालांकि जब शाहिद वाणी को हग कर रहे थे, तो मीरा राजपूत को जेलस फील करते हुए देखा गया था।
डराने से ज्यादा हंसाएगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 2007 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। भूल भुलैया 2 में जहां कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया है, वहीं मंजुलिका की वापसी हुई है। फिल्म का ट्रेलर काफी ग्रिपिंग है। फिल्म में कॉमिडी के साथ-साथ हॉरर का कितना जबरदस्त तड़का होगा, इसकी झलक मेकर्स ने ट्रेलर में दिखा दी है। इस ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी और किरदार वही हैं, सिर्फ चेहरे बदल दिए गए हैं। भूल भुलैया में जो किरदार अमीषा पटेल निभा रही थीं, वह जिम्मेदार सीक्वल में तबू को दे दी गई है। उसी तरह अक्षय कुमार वाले रोल में कार्तिक आर्यन हैं। रही बात मंजुलिका यानी विद्या बालन की तो सीक्वल में यह किरदार कियारा आडवाणी निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के बीच भूल भूलैया 2 के ट्रेलर में कमाल की केमिस्ट्री दिखी है। 3 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में कार्तिक से लेकर कियारा और तबू के बीच काफी फनी सीन्स हैं। राजपाल यादव उसी छोटा पंडित के रोल में हैं, जो उन्होंने प्रीक्वल में निभाया था।भूल भुलैया 2 20 मई को रिलीज होगी।
बॉलीवुड की ये दो हसीनाएं पहले एपिसोड में आंएगी नजर!
करण जौहर के शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन शुरू होने वाला है। सबसे पहले एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान शो में दस्तक देंगी। दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं और आपने उन्हें कई बार साथ में चिल मारते देखा होगा। करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा ही लोगों की लिस्ट में रहता है। इस शो में बॉलीवुड के स्टार्स आते हैं। कुछ अपने तो कुछ बाकियों के राज खोलते हैं। शो में चटपटी गॉसिप मिलती है जो कि लोगों को काफी पसंद आती हैं। अब ये शो दोबारा लौट रहा है। बीच में इसपर ब्रेक लग गया था। करण जौहर शो में फिर से गॉसिप्स करते नजर आएंगे। शो में सबसे पहले कौन आएगा, इसका खुलासा हो चुका है। एंटरटेनमेंट पोर्टल जूम के मुताबिक सबसे पहले शो पर जाह्नवी कपूर और सारा अली खान नजर आएंगी। सारा और जाह्ननी काफी अच्छी दोस्त हैं। आपने इन्हें कई बार पिलाटे क्लासेस में साथ देखा होगा। इसके अलावा दोनों की वीडियो इंटरनेट पर काफी छाई रहती है। एक बार दोनों एक्ट्रेस केदारनाथ भी साथ गईं थीं। अब जब दोनों शो पर साथ आएंगी तो दोनों की दोस्ती के कई मजेदार किस्से हमें जानने को मिलेंगे।
मां बनने पर जमाने के ताने सुन चुकी हैं ये हसीनाएं
इन बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स को मां बनने से पहले और मां बनने के बाद दुनिया भर के ताने सुनने पड़े। कई की तो प्रेग्नेंसी तक पर सोशल मीडिया पर उठाया सवाल गया।
काजल अग्रवाल : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अभी हाल में मां बनी है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। काजल के बढ़े हुए वेट कारण उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
भारती सिंह : भारती सिंह अभी हाल में मां बनी है। मां बनने के 12 दिन बाद वो काम पर वापस आ गई, जिसको लेकर वो जमकर ट्रोल हुई। लोगों ने उन्हें लालची तक कह डाला।
ऐश्वर्या राय : अराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय जब पहली बार लोगों के बीच आई, तब उनके बढ़े हुए वजन को लेकर खूब ट्रोल किया गया था।
नेहा धूपिया: नेहा धूपिया अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। जिसको लेकर उनको लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब बातें सुनाई थी।
दिया मिर्जा : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी। जिसको लेकर खूब विवाद हुआ, जिसका उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया था।