नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ सालों से आलोचकों के निशाने पर हैं……. अब जबकि उन्हें और उनके पूरे परिवार को कोरोना हो गया है तो लोगों को भड़ास निकालने का मौका मिल गया है…… कुछ इसे साल की सबसे अच्छी खबर बता रहे हैं तो कुछने तो स्वरा को श्रृद्धांजलि ही दे दी है…… लेकिन इसके बाद स्वरा का रिएक्शन क्या है…. आईए आपको यह भी बताते हैं… हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक पोस्ट कर बताया कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। सभी इस वक्त आइसोलेशन में हैं। स्वरा के इस पोस्ट पर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए और भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगे। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर ऐसे ही कई यूजर्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और कहा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो ट्रोल करने वालों का घर कैसे चलेगा। स्वरा भास्कर ने जो स्क्रीनशॉट साझा किए उसमें एक में वह टॉप ट्रेंडिंग में हैं। एक दूसरे स्क्रीनशॉट में एक यूजर ने साल की सबसे बड़ी अच्छी खबर बताया। तो वहीं एक ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। स्वरा भास्कर ने कहा- ‘और मेरे नफरती चिंटूज और ट्रोल्स जो मेरी मौत की प्रार्थना कर रहे हैं… दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो। मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी… घर कैसे चलेगा? इससे पहले स्वरा भास्कर ने उन लोगों को धन्यवाद किया जिन्होंने उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्वरा लिखती हैं, आप सभी के प्यार, इलाज की शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने के मैसेज के लिए धन्यवाद…बहुत मायने रखता है। माफ कीजिए, मैं हर एक को जवाब को देने में असमर्थ हूं लेकिन मैं दिल से आभारी हूं। अपना और अपने प्रियजनों का ख्लाल रखें।
08/01/2022
0
144
Less than a minute
You can share this post!