- अमिताभ श्रीवास्तव
यश चोपड़ा ने बड़ी मेहनत से नाम और पैसा कमाया था, यशराज फिल्म्स का मजबूत बैनर स्थापित किया था। आदित्य चोपड़ा ने अपनी लगातार नासमझी से करोड़ों रुपये तो डुबोए ही हैं, अपने पिता के नाम पर स्थापित फिल्म निर्माण कंपनी की साख पर भी बट्टा लगा दिया है। अपनी पत्नी रानी मुखर्जी को फिर से फिल्मों में जमाने के लिए मदार्नी 2 और बंटी और बबली 2 बनाई। दोनों डूब गईं। अक्षय कुमार को लेकर सम्राट पृथ्वीराज और रणवीर सिंह को लेकर जयेश भाई जोरदार बनाई। दोनों फ्लॉप रहीं। अब रणबीर कपूर की शमशेरा भी धराशायी हो गई है। अभिनेताओं से ज्यादा कंपनी खतरे में है।
रणबीर के करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के निर्देशन में साँवरिया से हुई थी जो फ्लॉप रही थी। पहली ही फिल्म फ्लॉप होने बावजूद रणबीर अपने अच्छे अभिनय और कपूर खानदान के नाम की वजह से जमे रहे और अच्छी और हिट फिल्में दीं। लेकिन अभिनव कश्यप की बेशरम , करन जौहर की बॉम्बे वेल्वेट, इम्तियाज अली की तमाशा और अनुराग बासु की जग्गा जासूस के बाद उनकी ताजा फिल्म शमशेरा भी तगड़ी फ्लॉप गिनी जाएगी। तमाशा और जग्गा जासूस में उनके काम की तारीफ हुई थी। दर्शकों का मूड देखते हुए बहुत मुमकिन है सितंबर में आने वाली उनकी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र का हाल भी अच्छा न हो। हालांकि ब्रह्मास्त्र रनबीर के भरोसेमंद निर्देशक और दोस्त अयान मुखर्जी की फिल्म है जिन्होंने रणबीर को लेकर दो हिट फिल्में – वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी – बनाई हैं। रनबीर की ही तरह अयान को भी सिनेमा विरासत में मिला है। उनके पिता देव मुखर्जी हिंदी फिल्मों के हीरो रह चुके हैं जो बहुत कामयाब नहीं हुए। हालांकि अयान के दादा शशिधर मुखर्जी हिंदी सिनेमा के बहुत कामयाब प्रोड्यूसर थे जिनकी पत्नी यानी अयान की दादी दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की बहन थीं।