- रवि खरे
एक्टर के लिए सबसे मुश्किल हैं कॉमेडी फिल्में…, गोविंदा मेरा नाम को लेकर बोलीं एक्ट्रेस कियारा
कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा नाम का ट्रेलर का रिलीज किया गया है। कियारा आडवाणी का कहना है कि किसी भी कलाकार के लिए कॉमेडी फिल्म करना सबसे मुश्किल काम है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा नाम मेरा नाम की स्टार कास्ट ने फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। बातचीत में एक्टर्स ने बताया कि, आखिर कॉमेडी एक सीरियस प्रोफेशन क्यों है? कियारा आडवाणी ने कहा कि, वास्तव में एक्टर्स के लिए कॉमेडी रोल निभाना बहुत मुश्किल है। विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी इसी बात पर सहमत होते दिखे। जबकि शशांक खेतान ने भी यही कहा कि जब सिनेमा की बात आती है तो कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर है। जब स्टार्स से पूछा गया कि, क्या वो कॉमेडी को एक सीरियस प्रोफेशन के रूप में देखते हैं, या सेट पर यह सब मजेदार होता है? तब भूमि पेडनेकर ने जवाब दिया, “सेट पर मजेदार होता, लेकिन हम गंभीरता से अपना काम कर रहे होते हैं।”
फिल्मों से दूर होकर अब किस काम में बिजी हो गई हैं पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली
बॉलीवुड से अब दूर हो चुकी मशहूर फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली आज पूरे 41 साल की हो गई हैं। आज ही के दिन साल 1981 को शिमला में जन्म लेने वाली सेलिना जेटली ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फरदीन खान के साथ फिल्म जानशीन से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में अपने हुस्न का जादू दिखाया लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसका उन्हें इंतजार था। आज सेलिना जेटली के 41वें बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि फिल्मों से दूर होने के बाद वो किस काम में बिजी हो गई हैं। सेलिन जेटली ने फिल्मों में आने से पहले मार्केटिंग की जॉब से अपने करियर को शुरू किया था। फिलहाल अब सेलिना एक अच्छी मां और वाइफ बनकर पूरी तरह से अपने पति और बच्चों को ही वक्त देती हैं। इसके अलावा उनके पास जो भी वक्त बचता है वो इंस्टाग्राम को देती हैं। सेलिना जेटली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं वो आए दिन अपने अपने बच्चों और हसबैंड के साथ इंस्टाग्राम पर नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
कई सीरियल्स में किया काम… फिर भी रहीं गुमनाम, कौन हैं निवेदिता तिवारी
राम मिलाए जोड़ी , ये है आशिकी और लाखो में एक जैसे सीरियल्स में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस निवेदिता तिवारी आज अपने 37वें जन्मदिन की खुशी को सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन करने वाली निवेदिता पढ़ाई लिखाई के मामले में किसी से पीछे नहीं रही हैं। आज निवेदिता के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस की एजुकेशन के बारे में। निवेदिता तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ। उनके परिवार ने उन्हें जेबी एकेडमी में स्कूलिंग के लिए भेजा। निवेदिता ने अपनी बेहतरीन पढ़ाई के साथ इसी स्कूल से अपनी शुरूआती एजुकेशन शानदार नंबरों के साथ पूरा किया। निवेदिता तिवारी को बचपन से ही लिटरेचर में काफी दिलचस्पी हुआ करती थी और शायद इसी वजह से उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में ही ग्रेजुएशन करने के बारे में सोचा। निवेदिता ने लिटरेचर से अपनी हायर एजुकेशन के लिए देश का बेहतरीन संस्थान माने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय को चुना। इस संस्थान से अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद वो अपनी मंजिल की तलाश में निकल पड़ी।
श्रद्धा की चिट्ठी ने किए कंगना के दिल के टुकड़े, लिखा-परियों की कहानी जैसा था सब
हाल ही श्रद्धा की 2020 की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसके अनुसार उसने कहा था कि आफताब पूनावाला उसे मारकर टुकड़े कर देगा। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद कंगना रनौत का दिल भी रो पड़ा है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा की चिट्ठी को शेयर करते हुए एक नोट लिखा है। कंगना के नोट को पढ़कर लग रहा है कि वे इस मर्डर से काफी आहत हैं। श्रद्धा की चिट्ठी का फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, यह वह चिट्ठी है, जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से सहायता मांगते हुए लिखी थी। वह हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था। उसने लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था लेकिन उसने ना जाने कैसे उसका ब्रेनवॉश कर दिया और अपने साथ दिल्ली ले गया। उसने उसे दुनिया से अलग कर दिया और काल्पनिक दुनिया में ले गया। कंगना ने आगे लिखा, हम सभी को पता है कि शादी का वादा करके ऐसा किया गया। वह कमजोर नही थीं। वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था लेकिन बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जिसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और घाव भरने वाली होती है।