सीआईएसएफ का ट्वीट …….सलमान को रोकने की सजा नहीं ईनाम दिया है…..

सीआईएसएफ

नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को चेकिंग के लिए रोकने वाले सीआईएसएफ के आफीसर को सजा नहीं बल्कि ईनाम दिया गया है। यह हम नहीं सीआईएसएफ खुद कह रही है। सलमान की ‘टाइगर फ्रेंचाइज़’ की तीसरी फ़िल्म ‘टाइगर-3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. 18 अगस्त को सलमान और फ़िल्म की बाकी कास्ट मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से शूटिंग लोकेशन के लिए रवाना हुई. 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो वायरल होने लगा. ये ‘टाइगर-3’ की शूट के लिए रवाना होने से जस्ट पहले हवाई अड्डे के बाहर का था. जिसमें दिख रहा है सलमान एयरपोर्ट में दाखिल हो ही रहे होते हैं कि उन्हें वहां तैनात एकसीआईएसएफ के ऑफिसर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोक लेते हैं. इंटरनेट ने ऑफिसर के इस एक्ट की खूब सराहना की थी।24 अगस्त को छपी खबर में ये दावा किया गया कि जिस ऑफिसर ने सलमान को एयरपोर्ट पर रोका था उसका मोबाइल फ़ोन छीन लिया गया है।

खबर के मुताबिक सीआईएसएफ ने ऑफिसर का फ़ोन ओड़िशा के किसी मीडिया आर्गेनाईजेशन से बात करने की वजह से जब्त किया था. फ़ोन को ‘ब्रीच ऑफ़ प्रोटोकॉल’ के तहत सीज़ किया गया ताकि अफ़सर उस इंसिडेंट के बारे में भविष्य में मीडिया से बात ना कर पाए. इस खबर के बाहर आने के बाद लोग सीआईएसएफ अथॉरिटी की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे रहे थे. 25 अगस्त को सीआईएसएफ अथॉरिटी ने इस मामले में अपनी सफाई दी।अफ़सर के फ़ोन जब्त करने की खबर आने के बाद कई मीडिया पोर्टल्स ने इस खबर को कवर किया. ऐसी ही एक खबर को ट्विटर पर कोट करते हुए सीआईएसएफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा।इस ट्वीट का कंटेंट गलत और बेबुनियाद है. उनके दूसरों के लिए उदाहरण बनने वाले प्रोफेशनलिज्म के लिए हमने उन ऑफिसर को इनाम दिया है. क्यूंकि उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई।सलमान की ‘टाइगर-3’ को डायरेक्ट कर रहे हैं ‘फैन’, ‘बैंड बाजा बारात’ वाले डायरेक्टर मनीष शर्मा. फ़िल्म की शूटिंग ज्यादातर ऑस्ट्रिया और टर्की में होनी है. ‘टाइगर फ्रेंचाइज़’ की पिछली दो फ़िल्मों की तरह ही इसमें सलमान के अपोजिट कैटरीना हैं. इमरान हाशमी भी इस बार फ़िल्म का हिस्सा हैं. सलमान सितम्बर के आखिरी हफ़्ते तक ‘टाइगर-3′ का एक शेड्यूल निपटा कर इंडिया आ जाएंगे. क्यूंकि सितम्बर के आखिरी वीक से ‘बिग बॉस’ टीवी पर आना शुरू हो जाएगा. जिसे सलमान ही होस्ट करने वाले हैं. शो का डिजिटल संस्करण इस वक़्त करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।

Related Articles