![तैमूर अली खान](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/10-10-1024x576.jpg)
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड में सिर्फ स्टार किड्स ही एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे थे लेकिन अब फिल्मी सितारों के नौनिहाल भी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। हालिया मामला करीना कपूर खान के बेटे तैमूर से जुड़ा है जिसकी सुंदरता के चर्चे के बाद अब उन्हें एक और स्टार किड्स टक्कर दे रहा है और वह है सनी लियोनी का बेटा….. तस्वीरें देखकर तो आप यही कह उठेंगे कहीं यह तैमूर का जुड़वा तो नहीं। बॉलीवुड की दुनिया में स्टार किड्स अक्सर चर्चा में रहते हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान तो पैदा होते ही सुखिऱ्यों में आ गए थे. फिल्मी दुनिया के सबसे मशहूर स्टार किड में तैमूर का नाम आता है. तैमूर की मासूमियत और क्यूटनेस का तो हर कोई दीवाना है मगर अब ऐसा लग रहा है कि तैमूर को कोई कड़ी टक्कर देने वाला है. जी हां, एक्ट्रेस सनी लियोनी तो चर्चा में रहती ही हैं मगर इस बार उनका छोटा बेटा लाइमलाइट में है. सनी ने सबसे पहले बेटी निशा को गोद लिया था उसके बाद सरोगेसी के ज़रिए वो जुड़वां बच्चों की मां बनी. इन्हीं जुड़वा बेटों में से एक बेटे की शक्ल काफी हद तक तैमूर अली खान से मिलती है. सनी जब अपने बेटे के साथ स्पॉट हुईं तब हर कोई हैरान हो गया. बच्चे की तस्वीर देखकर हर कोई यही कह रहा है कि अब तैमूर को क्यूटनेस के मामले में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. सोशल मीडिया पर सनी के बेटे की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. कुछ लोग तो सनी के बेटे को तैमूर की हमशक्ल भी बता रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में सनी लियोनी के जुड़वा बच्चों नोआह और अशर का जन्म हुआ था. वहीं साल 2016 में तैमूर अली खान जन्मे थे।