बुद्धू बक्से से/गोविंदा और सुनीता को नहीं देखेंगे कपिल शो में

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।  

गोविंदा और सुनीता

गोविंदा और सुनीता को नहीं देखेंगे कपिल शो में
मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं और फिर खूब धमाल मचता है. जब से कपिल शर्मा का शो दोबारा शुरू हुआ है खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बीते एपिसोड में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर चुके हैं. अब बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा कपिल शर्मा के शो पर आ रहे हैं. शो के कई प्रोमो वीडियो जारी किए जा चुके हैं. प्रोमो में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. द कपिल शर्मा शो का यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपने हिट गाने हीरो नंबर वन पर पहले डांस करते हैं. फिर बाद में कई अनसुनी बातों को फैन्स के साथ शेयर करते हैं. शो में गोविंदा के साथ उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने इस बार शो में सेलेब्स के पोस्ट पर आए फैन्स के रिएक्शन का भी सेगमेंट शुरू किया है. इस कड़ी में वो गोविंदा को भी उनके पोस्ट पर आए रिएक्शन को दिखाते हैं। 

केबीसी और कपिल टॉप 5 शोज में शुमार…..
ऑरमेक्स मीडिया की ओर से टॉप शोज की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार लिस्ट से कई बड़े-बड़े शोज के नाम गायब हैं। लेकिन जिन शोज ने टॉप 5 में जगह बनाई है उनमें कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो भी शामिल हैं। 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 
सब टीवी के इस शो को पीछे छोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा है। सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले इस शो का जादू कभी भी फीका नहीं पड़ता है। यह षो पहले नंबर पर है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली के इस शो ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। दर्शकों का सीरियल का नया ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। दूसरा स्थान अनुपमा को मिला है। 
कौन बनेगा करोड़पति 12 
अमिताभ बच्चन के इस नए नवेले शो ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। ऑरमेक्स मीडिया ने इस शो को तीसरे नम्बर पर जगह दी है। 
द कपिल शर्मा शो
 कम समय में द कपिल शर्मा शो के नए सीजन ने भी दर्शकों के लों में खास जगह बना ली है। इस हफ्ते ये शो चौथे पायदान पर है।
सुपर डांसर 4
शिल्पा शेट्टी के कमबैक के साथ ही इस डांसिंग रियलिटी शो की रेटिंग में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। इस शो का फिनाले करीब ही है। 

सेलमोन भाई नहीं खेल पाएंगे ऑनलाईन….
ऑनलाइन मोबाइल गेम को लेकर एक्टर ने कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. दरअसल यह गेम सलमान के हिट एंड रन केस के आधार पर तैयार किया गया है. इतना ही नहीं गेम को एक्टर के नाम से भी जोड़कर बनाया गया था. सोशल मीडिया पर सलमान को कुछ फैंस सेलमोन भाई कहकर भी बुलाते हैं उसी के तर्ज पर मोबाइल गेम का नाम सेलमोन भोई रखा गया था. जिसके खिलाफ सलमान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मुंबई सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने इस गेम पर पाबंदी लगाने का फैसला सुनाया है. एक्टर का आरोप था कि इसके जरिए उनकी छवि को खराब किया जा रहा है. बता दें कि एक्टर के वकील की दलीलों को सुनने के बाद जज ने गेम पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम और एक्टर से जुड़ी किसी तरह की चीज यूज करने पर पाबंदी लगा दी है। 

Related Articles