रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
टीआरपी: तारक मेहता नंबर वन…गुम है…को नहीं मिली जगह…
टीवी सीरियल्स की दुनिया में इन दिनों एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। हर एक टीवी शो में इस वक्त कोई ना कोई बड़ा ट्विस्ट जरूर देखने को मिल रहा है। जाहिर सी बात है कि नंबर वन बनने की होड़ भी खूब होगी। साल 2022 के 22वें हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में शामिल होने के लिए अनुपमा इमली , ये रिश्ता क्या कहलाता है और नागिन 6 में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार शुरुआती 5 पोजीशन पर ज्यादा कुछ बदलाव नहीं दिखा है। ऑरमेक्स की ओर से इस हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट हर हफ्ते बार्क की रिपोर्ट से एक दिन पहले ही सामने आती है। इस हफ्ते हर बार की तरह दिलीप जोशी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने ही बाजी मारी है। इसके बाद दूसरी पोजीशन पर हर दिल अजीज अनुपमा है। अनुपमा के बाद लिस्ट में द कपिल शर्मा शो को जगह मिली है। चौथी और पांचवी पोजीशन पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम भाग्य है। लिस्ट में अगली पोजीशन श्रद्धा आर्या स्टारर शो कुंडली भाग्य को मिली है। नागिन 6 ने एक बार फिर से सातवें नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। लिस्ट में आगे उडारियां, सुपरस्टार सिंगर 3 और इमली जैसे शोज के नाम शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में को जगह नहीं मिल पाई है।
अनुपमा तो सिर्फ शादी करना चाहती थी…..फिर कैसे बन गयी टीवी की चहेती स्टार…
अनुपमा शो से दर्शकों का दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली इस शो से पहले साराभाई वर्सेस साराभाई में मोनिषा साराभाई और काव्यांजलि में मोना मित्तल का किरदार निभा चुकी हैं। बता दें कि रूपाली का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पहले से नाता रहता है। दरअसल रुपाली, अनिल गांगुली की बेटी हैं और वह जाने-माने डायरेक्टर थे। अब क्योंकि उनके पिता इस इंडस्ट्री से थे तो इसलिए बचपन से रुपाली का एक्टिंग में इंट्रेस्ट रहा। रुपाली ने अपने पिता की फिल्म बलिदान में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया था। हालांकि फिर रुपाली ने बतौर लीड एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म अंगारा में काम किया था। इसके बाद रुपाली ने साल 2000 में शो सुकन्या से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। रुपाली ने फिर दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी…तेरी मेरी कहानी, संजीवनी, साराभाई वर्सेस साराभाई, काव्यांजलि, यस बॉस, बा बहू और बेबी, कहानी घर-घर की, सपना बाबूल का…बिदाई, परवरिश रू कुछ खट्टी कुछ मीठी और अब अनुपमा में नजर आ रही हैं। वैसे बता दें कि इनके अलावा रुपाली बिग बॉस 1 में भी नजर आई थीं। टीवी इंडस्ट्री पर अपना जादू बिखरेने वालीं रुपाली का पहले मकसद सिर्फ शादी करके सेटल करता था। एक इंटरव्यू में रुपाली ने कहा था, मेरा एम्बिशन था शादी करना और बच्चा पैदा करना। बता दें कि रुपाली प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई कॉम्पलीकेशन्स से गुजर चुकी हैं। उन्होंने कई बार ये कहा है कि उनके बेटे का जन्म एक जादू है। डिलीवरी के बाद फिर रुपाली को अपने बढ़ते वजन से काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था, मेरी बॉडी बदल गई थी और मैं खुद को देख नहीं पाती थी। मैं घर से बाहर नहीं जाती थी ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे। रुपाली के शो अनुपमा की बात करें तो वह इसके लिए पहली च्वाइस नहीं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली से पहले इस शो को मोना सिंह, गौरी प्रधान, जूही परमार और साक्षी तंवर को भी ऑफर हुआ था।
शी..सीजन 2 देखिए 17 जून से…
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ बेहतरीन क्राइम ड्रामा शोज में इम्तियाज अली रचित शो शी भी शामिल है। इस शो के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जो अब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीजन की रिलीज डेट तो पहले ही घोषित कर दी थी, अब इसका ट्रेलर भी बुधवार को जारी कर दिया। शी की कहानी एक अंडर कवर पुलिस कॉन्सटेबल भूमिका परदेशी के एडवेंचर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने आर्थिक और पारिवार हालात से जूझ रही भूमिका को जब एक ड्रग माफिया के गिरोह में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है तो उसकी दुनिया बदल जाती है। एक वक्त ऐसा भी आता है कि भूमिका को ड्रग माफिया बॉस के के सामने अपनी असलियत खोलनी पड़ती है और इस मोड़ पर पहला सीजन खत्म हो जाता है, जिससे दर्शकों के दिल में उत्सुकता जगा दी थी कि अब भूमिका का क्या होगा? शी-सीजन 2, 17 जून को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। ट्रेलर शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स लिखा गया- क्या यह भूमि की कहानी का अंत होगा या फिर बस उसकी शुरुआत? इम्तियाज अली की कहानी का अगला चैप्टर देखिए। ट्रेलर देखकर फैंस भी उत्साहित हो गये हैं और कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं। शो में अदिति के अलावा विजय वर्मा, किशोर कुमार जी, विश्वास किनी, साकिब अयूब जैसे कलाकार अहम भूमिकाएं निभाते हैं।