बुद्धू बक्से से/ओडिशी टीवी एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

 रश्मिरेखा ओझा

ओडिशी टीवी एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या…
ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री की टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा का शव अपने घर में पंखे से लटकता मिला है। 23 साल की एक्ट्रेस भुवनेश्वर के नयाली इलाके में किराए के घर में रहती थीं। शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी और पूछताछ में जुट गई है। हालांकि, अब तक एक्ट्रेस के सुसाइड के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिरेखा ओझा अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं। ये पूरी घटना 18 जून की बताई जा रही है। एक्ट्रेस के पिता कहा कहना है, 18 जून यानी शनिवार को उन्होंने रश्मि को कई कॉल्स किए। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद उनके बॉयफ्रेंड संतोष ने उनकी मौत की खबर परिवार वालों को दी। जब पूरा परिवार घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि रश्मि और संतोष पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसके बाद ही परिवार वालों ने संतोष को शक के घेरे में लिया है और उनपर बेटी की मौत का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन एक्ट्रेस के घर में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रश्मिरेखा ओझा ने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिलहाल, इस मामले को बॉयफ्रेंड और लिव इन रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है और जांच की जा रही है।

टीआरपी की जंग भाग्य लक्ष्मी टॉप 10 में…तारक मेहता ने अनुपमा को पीछे छोड़ा….
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी टीआरपी लिस्ट जारी हो गयी है खास बात यह है कि जीटीवी के सीरियल भाग्य लक्ष्मी ने दसवें स्थान के साथ टॉप टेन में एक बार फिर जगह बना ली है वहीं तारक मेहता और अनुपमा  में लुकाछिपी जारी है और तारक मेहता नंबर एक की पोजीशन पर विराजमान हो गया है। आईए आपको बताएं पूरा हाल…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी के लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर अनुपमा को पटखनी देकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा की लोकप्रिय दर्शकों के बीच थोड़ी कम हुई है। तभी ये सीरियल लगतार दूसरे हफ्ते भी पहले स्थान पर नहीं रहा है।गुम है किसी के प्यार में गुम है किसी के प्यार में सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस हफ्ते गुम है किसी के प्यार में ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट में तीसरे पायदान पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर का ये सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है।
कुंडली भाग्य
बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो नंबर 6 पर था लेकिन इस बार इसने अच्छी जम्प मारी है। ये सीरियल पांचवे स्थान पर है।
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट में छठे स्थान पर है।
पंड्या स्टोर
स्टार प्लस का सुपरहिट शो पंड्या स्टोर ने भी 24वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री के साथ 7वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
नागिन 6
तेजस्वी प्रकाश का सुपरनैचुरल शो नागिन 6 10वें से खिसककर 8वें पायदान पर आ गया है।
इमली
सुंबुल तौकीर- फहमान खान स्टारर इमली भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। ये शो 9वें नंबर है।
भाग्य लक्ष्मी
भाग्य लक्ष्मी भी इस हफ्ते की टीआरपी में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है। ये शो 10वें पायदान पर है।

रुबीना-अभिनय को कहिए हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी……
खतरों के खिलाड़ी 12 स्टार रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला आज शादी की सालगिरह मना रहे हैं। आज रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की शादी को चार साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर हम आपको रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की लव स्टोरी सुनाने जा रहे हैं। रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने सीरियल छोटी बहू में साथ काम किया था। इस शो के दौरान रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच कोई बातचीत नहीं थी। कई सालों बाद एक बार फिर से रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की राहें टकराईं और इनके प्यार की शुरुआत हो गई। उस दौरान रुबीना दिलाइक और अविनाश सचदेव का ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद रुबीना दिलाइक को अभिनव शुक्ला ने सहारा दिया था. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला पहली नजर में ही एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। ऐसे हुई थी रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की मुलाकात रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की पहली मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई थी। रुबीना दिलाइक का देसी अंदाज देखकर अभिनव शुक्ला हैरत में पड़ गए थे। कुछ समय तक डेटिंग के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने धूमधाम से शादी कर ली। शादी के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच अनबन शुरू हो गई। हालांकि रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने इस बात की भनक किसी को नहीं लगने दी। एक इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला ने बताया था कि वो एक बार रुबीना को कॉफी डेट पर ले जाना भूल गए। जिसके बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों एक दूसरे को तलाक देना चाहते थे। बिग बॉस 14 के दौरान रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को साथ समय बिताने का मौका मिला। बिग बॉस के घर ने रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता टूटने से बचा लिया। बिग बॉस के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने अपने झगड़े को खत्म कर लिया। आज रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

Related Articles