– रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
मलाइका ने किया डांस शो में एक और खुलासा
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस समय वो टीवी शो श्इंडियाज बेस्ट डांसरश् में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। शो के सेट पर तीनों जज मास्टर गीता, टेरेंस और मलाइका की खूब मस्ती चलती रहती है। हर हफ्ते नए गेस्ट के साथ कंटेस्टेंट भी भरपूर आनंद लेते हैं। आगामी एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है। प्रोमो में इस हफ्ते बतौर गेस्ट नीलम कोठारी और अभिनेता चंकी पांडे नजर आएंगे। प्रोमो में जज मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा करती नजर आ रही हैं। दरअसल उन्होंने शो पर बताया की चंकी पांडे पर उनका बहुत ज्यादा क्रश था। पुराने दिनों में वो अभिनेता को वो बेहद पसंद करती थीं। मलाइका कहती हैं, “मैं और मेरी छोटी बहन हमेशा चंकी पांडे के घर ब्लैंक कॉल लगाते थे। हम लोग दिन भर यही करते रहते थे। उन्होंने बताया कि ये भी (चंकी) कुछ कम नहीं थे, ये भी फोन उठाकर हैलो स्वीटी कहा करते थे।” इतना सुनकर हम दोनों बहुत खुश हो जाते थे। उन्होंने ये भी बताया कि अपने रूम की अलमारी में चंकी पांडे की तस्वीर छिपा कर रखा करती थीं। मलाइका अरोड़ा ने नेशनल टेलीविजन पर स्वीकार किया की उनका चंकी पांडे पर बहुत बड़ा क्रश था। बता दें कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस समय अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अभिनेता और मलाइका में उम्र का काफी फासला है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटो पोस्ट करती रहती हैं। दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर ऑफिशियल हो चुका है।
क्या राखी के पति हैं बिग बॉस के कैमरामैन
हाल ही में बिग बॉस 15 में राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हुई है। घरवालों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। दरअसल सलमान खान ने रितेश से वीकेंड का वार के बारे में कुछ जानकारी मांगी थी। उन्होंने खुलासा किया है कि वह बिहार से है और बेल्जियम में काम करते हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रितेश ने बताया कि कैसे कुछ प्रोफेशनल कारणों से उन्हें अपनी शादी को छिपाकर रखना पड़ा। सलमान खान ने राखी सावंत से कहा कि वह उस आदमी पर भरोसा नहीं करें जो उनकी शादी के एक दिन बाद ही भाग गया हो। वह इस बात से भी सहमत थीं कि उनके रिश्ते में कुछ चीजें अस्पष्ट थीं। कई लोगों को अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि राखी सावंत को असल में उनका पति शो में मिल गया है। कुछ ट्विटर हैंडल जो बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने में माहिर हैं, उन्होंने भी इस पर सवाल उठाए। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते को श्फेकश् बताने के बाद लोगों का गुस्सा और तेज हो गया है। उन्होंने उनके रिश्ते की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है। द रियल खबरी ने राखी सावंत के पति रितेश को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में रितेश को शो का कैमरा में बताया है!रितेश को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। आखिरकार लोगों के पास अभी भी सोशल मीडिया पर शादी जैसी तस्वीरों वगैरह का कोई सबूत नहीं है। राखी सावंत के दोस्तों ने भी बाहर आकर शादी के बारे में बात नहीं की है। ऐसा लगता है कि रितेश शो में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वीआईपी और नॉन-वीआईपी सदस्यों के लिए एक नया टास्क आया है जहां उनकी उमर रियाज के साथ लड़ाई होती दिखाई देगी। इस लड़ाई में राखी सावंत भी कूदेंगी। लोगों के मन में रितेश के लिए ढेर सारे सवाल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाहर निकलने के बाद ये कपल इन सभी सवालों से कैसे निपटता है।
इमली में होंगी नई एंट्री…… देखने मिलेंगे कई ट्विस्ट….
टीवी सीरियल इमली में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है। छोटी सरदारनी में अहम रोल अदा कर चुकी एक्ट्रेस पिया वलेचा का नाम इस सीरियल के लिए फाइनल हो चुका है। पिया के आने से सुंबुल तौकीर खान स्टारर इस सीरियल की कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिया इसी हफ्ते इमली की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिया वलेचा के किरदार के जरिए इमली अपने सपनों को पूरा कर पाने में कामयाब होगी। माना तो यही जा रहा है कि पिया का किरदार स्टार प्लस के इस सीरियल में पॉजिटिव ही होगा। पिया वलेचा इस सीरियल की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस का कहना है, मैं इमली की शूटिंग शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। मेरा ट्रैक इमली के करियर में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। खबरों में रहना अच्छा लगता है और उससे भी अच्छा लगता है कि इमली जैसे शो के लिए खबरों में रहना। इमली की टीआरपी टॉप पर है और मुझे ये शो काफी पसंद है। मैं काफी लम्बे समय से गुल (खान) मैम के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ रह जाता था। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेकर्स ने मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया है और मुझे शो के लीड किरदारों के साथ काम करने का मौका मिला है।पिछले साल 16 नवम्बर को इमली को स्टार प्लस पर लॉन्च किया गया था। इस सीरियल में सुंबुल तौकीर खान के अलावा गश्मीर महाजनी, मयूरी देशमुख, ज्योति गौबा और रितु चौधरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाते हैं। शुरुआत से ही ये सीरियल टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा है। हाल ही में इस सीरियल में फहमान खान की एंट्री हुई है। फहमान की एंट्री से इस सीरियल की रेटिंग में उछाल आई है।