रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
गुम है किसी के प्यार में क्या है नया ट्विस्ट!
टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले दिनों में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। मेकर्स इस सीरियल की टीआरपी में उछाल लाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस सीरियल में सई-पाखी और विराट के बीच जबरदस्त लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है। अब जल्द ही इस सीरियल में रिद्धी गुप्ता की एंट्री होने वाली है। रिद्धि गुप्ता इस सीरियल में सई की खास दोस्त और डीआईजी की बेटी संध्या का किरदार अदा करेंगी। ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट अपने ट्रांसफर की तैयारी करेगा। दूसरी ओर भवानी अपनी बहुओं को टीज करने वाली है। भवानी सई और पाखी के सामने कहेगी कि उसकी जिस बहू ने सबसे पहले बच्चे का चेहरा दिखाया, वो उसे ही खानदानी हार देगी। अश्विनी सई की खूब टांग खींचेगी। भवानी ये भी देखना चाहेगी कि सई के मन में विराट के लिए वाकई में कोई फिलिंग्स है भी या नहीं? कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संध्या की वजह से ही सई की सारी खुशियां एक बार फिर से बिखर जाएंगी। साथ ही पाखी को भी संध्या की वजह से झटका लगने वाला है। आने वाले दिनों में विराट और संध्या कई मौकों पर टकराने वाले हैं। संध्या के दिल में विराट के लिए प्यार उमड़ जाएगा और वो उसे पाने के लिए कुछ भी करेगी।
अक्षरा ने खोला राज…… बिग बॉस में दर्शकों के सवाल भी फर्जी!
पिछले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह घर से बेघर हो गईं। वह इस शो में सिंगर मिलिंद गाबा की कनेक्शन थीं। अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा बिग बॉस ओटीटी में अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोर रहे थे, लेकिन इस बार हुए संडे का वार एपिसोड में इस जोड़ी को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा। जिसके बाद से अक्षरा के फैंस काफी हैरान हैं। वहीं इन सबके बीच अब खुद अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा है। उन्होंने बताया है कि संडे का वार एपिसोड में सवाल पूछने वाले दर्शक नहीं बल्कि दर्शक बताकर शो की टीम के सदस्य ही रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद अक्षरा सिंह का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर रही हैं। दरअसल इस बार के हुए संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने अक्षरा सिंह की जमकर क्लास लगाई। अक्षरा ने बीते दिनों नेहा भसीन के बैठने के तरीके पर कमेंट किए था, जिसको लेकर करण जौहर ने उनकी क्लास लगाई। इतना ही नहीं संडे का वार एपिसोड में कई दर्शकों ने नेहा के बैठने के तरीके पर अक्षरा सिंह के कमेंट को लेकर उनसे सफाई मांगी। जिसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री को सफाई देनी पड़ी। अब बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद अक्षरा सिंह ने खुलासा किया है कि दर्शक बनकर सवाल करने वाले जो लोग थे, वह सभी बिग बॉस की टीम का हिस्सा हैं। sidharth__am22 नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने अक्षरा सिंह का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह बिग बॉस ओटीटी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, जिन लोगों को दर्शक बनाकर सवाल पुछवाए गए, उनमें से कुछ टीम की ही लोग थे। वह कोई ऑडियंस नहीं थीं। अक्षरा सिंह वीडियो में आगे कहती हैं, उन लोगों के चेहरे मेरे जाने-पहचाने थे। तो इसलिए मैं एकदम से ब्लैंक हो गई थी। मैंने बोला कि यह क्या हो रहा है? जब अचानक से कोई आप पर चढ़ने लगे तो लगता कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं। फिर भी ऐसा क्यूं हो रहा है? सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस और बिग बॉस ओटीटी के दर्शक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दुनिया को अलविदा कह गए बिग बॉस के ये सितारे…..
टीवी के सबसे विवादित शो रहे बिग बॉस के 13वें सीजन को अब तक का सबसे हिट शो माना जाता है. इस शो में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला छा गए. इस शो से उन्हें इतनी पॉपुलेरिटी मिली कि वो सबके दिलों में घर कर गए. लेकिन अब सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे. 2 सितंबर को महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. इस खबर ने उनके फैंस को हिला दिया है. बिग बॉस से कई सितारों ने नाम कमाया लेकिन कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट रहे जो बहुत कम समय में इस दुनिया को छोड़कर चले गए. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला समेत प्रत्यूषा बनर्जी और स्वामी ओम जैसे नाम शामिल हैं. अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी भी बिग बॉस 7 का हिस्सा रही थीं. साल 2016 में उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. संजोग देखिए प्रत्यूषा और सिद्धार्थ दोनों कलर्स के पॉपुलर शो बालिका वधू में लीड रोल में थे. स्वामी ओम बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे थे. उन्होंने इस शो में काफी हंगामा किया था. अपनी हरकतों की वजह से वो शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट बन गए थे. स्वामी ओम पैरालाइज हो गए थे. इस बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. अभिनेता सोमनाथ चितनूर भी अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमनाथ बिग बॉस मलयालम का हिस्सा थे. कोरोना बीमारी ने उन्हें हमसे छीन लिया. इंटरनेशनल सेलेब्रिटी जेड गुडी बिग बॉस के सीजन 2 में दिखाई दी थी. इस शो से पहले वो बिग ब्रदर का भी हिस्सा रह चुकी थीं. जेड गुडी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके बाद साल 2008 में उनकी मौत हो गई. बिग बॉस कन्नड़ का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस जयश्री रम्मैया ने भी इसी साल आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो वो काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थीं।