रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
टीवी इंडस्ट्री में एक और कास्टिंग काउच….
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बेहद आम हो चुका है। अकसर ही इससे जुड़े खुलासे होते रहते हैं। न जाने कितने ही कलाकार इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं या फिर बाल-बाल बचे हैं। इसी कड़ी में अब ऐक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है। पॉप्युलर टीवी क्राइम शो क्राइम पेट्रोल में नजर आने वालीं स्वाति भादवे ने मराठी टीवी शो सहकुटुंब सहपरिवार के प्रॉडक्शन कंट्रोलर स्वपनिल लोखंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। ऐक्ट्रेस ने दावा किया है कि शो के प्रोडक्शन कंट्रोलर ने उन्हें काम के बदले फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए रहा। स्वाति के मुताबिक, प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे ने उनसे कहा कि वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और उसके बदले में वह उन्हें काम देगा। स्वाति भदावे ने सहकुटुंब सहपरिवार में काम किया था। स्वाति भदावे ने गोरेगांव स्थित पुलिस थाने में प्रोडक्शन कंट्रोलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में स्वाति ने कहा, मैंने शो में नंदिता पाटकर के लिए बॉडी डबल के रूप में काम किया था। मैं इस इंडस्ट्री में सालों से काम कर रही हूं। लेकिन इस शो में मैंने लीड ऐक्ट्रेस की बॉडी डबल के रूप में काम किया। नंदिता पाटकर किसी कारणवश सेट पर देरी से पहुंची थीं और इसलिए मुझे उनका रोल प्ले करना पड़ा। एक शॉट में सिर्फ उनकी बैकसाइड चाहिए थी। स्वाति ने आगे पूरी घटना का जिक्र किया और बताया, स्वप्निल लोखंडे ने मुझसे मेरा नंबर मांगा। बाद में उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने के लिए फ्लेक्सिबल हूं या नहीं। मैंने कहा कि हां मैं कहीं भी काम कर सकती हूं। तब उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें वो दूं जिसकी उन्हें जरूरत है। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें कमीशन दे दूंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ और चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहते हैं। अगर मैं राजी हो गई तो वह मुझे और काम दिलवाएंगे। मैं एकदम शॉक्ड रह गई। स्वाति भदावे ने आगे बताया कि वह इंडस्ट्री में काफी सालों से हैं और उन्होंने क्राइम पेट्रोल में भी काम किया है। इसके अलावा वह हिंदी और मराठी टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं। स्वाति ने बताया कि पुलिस ने उनकी एफआईआर के बाद प्रोडक्शन कंट्रोलर को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही एक्ट्रेस अन्नपूर्णा विट्ठल ने सहकुटुंब सहपरिवार के मेकर्स और आर्टिस्ट पर मानसिक रूप से टॉर्चर करने और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
बिग बॉस….ऐसी लड़ाई कि बेहोश हो गयीं शमिता….
बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच पनपी नफरत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। पहले ही दिन से देवो, शमिता शेट्टी को टारगेट कर रही हैं और उन्हें बुरा भला बोल रही हैं। शो के होस्ट सलमान ख़ान भी देवोलीना को टोक चुके हैं कि वो अपना गेम खेलें लगातार शमिता शेट्टी को बेवजह पोक न करें, लेकिन देवोलीना हैं कि अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में दोनों के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हुई कि लड़ते-लड़ते शमिता शेट्टी बेहोश हो गईं। शमिता की हालत देखकर घरवाले बुरी तरह घबरा गए वहीं करण कुंद्रा उन्हें लेकिन मेडिकल रूम की तरफ भागे। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है जिसमें शमिता बेहोश होती दिख रही हैं। दरअसल, बिग बॉस में इस वक्त 50 लाख की प्राइज़ मनी को लेकर टास्क चल रहा है। इस टास्क की संचालक देवोलीना और शमिता शेट्टी बनी हैं। टास्क की शरुआत से ही देवोलीना नॉनवीआईपी सदस्यों के खिलाफ पक्षपाती होती दिख रही हैं और खुलकर चीटिंग कर रही हैं। गलत फैसला लेते हुए कल देवोलीना ने उमर रियाज़ को बाहर कर दिया वहीं बाकी सदस्यों के साथ भी वो साफ-साफ चीटिंग कर रही हैं। इस वजह से नॉनवीआईप सदस्यों की प्राइज़ मनी में से 5 लाख रुपए कम हो गए। इस वजह से शमिता और देवोलीना के बीच ज़ोरदार जंग छिड़ी हुई है और आज ये जंग एक अलग ही रूप ले लेगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता और देवोलीना के बीच झगड़ा होता है इस बीच शमिता कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे देवो का पारा हाई हो जाता है और वो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगती हैं। लड़ते-लड़ते शमिता की तबीयत खराब हो जाती है और वो करण का हाथ पर ही बेहोश हो जाती हैं। शमिता को इस हालत में देख करण तुरंत उन्हें गोद में उठाते हैं और मेडिकल रूम की तरफ लेकर भागती हैं। हालांकि आगे क्या हुआ ये आज दिखाय जाएगा
किसने छोड़ दिया एकता का शो….
शो कुंडली भाग्य में ‘ऋषभ लूथरा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा ने शो से क्विट कर दिया है। एक्टर करीब 4 साल तक शो कुंडली भाग्य के साथ जुड़े रहे थे। ऐसे में मनित के फैंस इस खबर से काफी मायूस हुए हैं। इसके चलते उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टर से शो छोड़ने की वजह पूछ रहे थे। इस अब मनित ने अपने फैंस को उनके सवालों का जवाब दिया है। मनित ने कहा कि ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वे डे वन से मुझे सपोर्ट करते आए हैं। मैं अब मेरे फैंस के खूबसूरत पोस्ट को सोशल मीडिया पर मिस करूंगा। मैंने कभी खुद को स्टार नहीं माना और मेरे चाहने वालों ने मुझे स्टार बनाया है।’ शो में अपनी जर्नी को लेकर एक्टर मनित ने कहा- ‘मेरी जर्नी काफी हॉलिस्टिक रही है। मुझे किसी भी चीज का कोई पछतावा नहीं है। मैं खुश हूं कि जिस तरह से यूं अचानक खत्म हुआ है। मैं एकता मैम के साथ हमेशा से काम करना चाहता था। मैंने उनके साथ 4 शोज किए हैं।’ उन्होंने आगे कहा- जितना प्यार मुझे मिला, जितना सम्मान और बढ़ावा मुझे ऋषभ बनकर मिला, वो मेरे लिए प्राइसलेस है। मेरे दिल में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं है, हमारे बीच प्यार कहीं नहीं गया है। मैंने सेंसेबली और पोलाइटली अपने प्वॉइंट्स टीम के आगे रखे। उन्होंने मेरी बात मानी और मेरे फैसले को स्वीकार किया। मैंने यहां बहुत सारे नए दोस्त बनाए। यह मेरे लिए एक बहुत अच्छी और मजेदार राइड थी। बता दें, हाल ही में इस शो में प्रीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी हैं। श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल के साथ 16 नवंबर को धूमधाम से ब्याह रचाया था। श्रद्धा ने ये भी बताया कि शादी के बाद एक्ट्रेस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहेंगी।