रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![द मुकेश खन्ना शो](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-1sddddddddd.jpg)
लो जी अब देखिए द मुकेश खन्ना कॉमेडी शो……..
महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए कलाकार और निर्माता मुकेश खन्ना अब अपना कॉमेडी शो द मुकेश खन्ना शो लेकर आ रहे हैं। इस शो के लिए उन्होंने कॉमेडियन सुनील पाल के साथ एसोसिएशन किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। साथ ही सुनील पॉल को इंट्रोड्यूस करवाया है।वीडियो में सुनील पॉल, मुकेश खन्ना से कहते हैं कि वो उनके बारे में कुछ कहना चाहते हैं। सुनील महाभारत के शीर्षक गीत की धुन पर मुकेश के सम्मान में कहते हैं- भीष्म शक्तिमान मुकेश जी ने दिया मुझे सम्मान। इस अनमोल घड़ी का सुनील करेगा अभिमान। इसके बाद मुकेश हंसते हुए कहते हैं कि वो आयुष्मान भव भी कहते हैं और शक्तिमान भव भी कह सकते हैं। वीडियो के अंत में लिखा आता है कि पहले लाफ्टर विजेता सुनील पाल से मिलिए रविवार शाम 5 बजे।इस वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने लिखा- आज के इस कोरोना के रोने में किसी को हंसा पाना एक नोबल काम है। परंतु कॉमेडी के नाम पर बेहूदगी मुझे पसंद नहीं। इसलिए आप जानते हैं कि मैंने अपना शो शुरू किया, जिसमें मैं शालीनता से भरे हास्य कलाकारों को ला रहा हूं। इसी कड़ी में मैं ला रहा हूं सुनील पाल। देखिए और हंसिए। बता दें, हाल ही में सुनील पाल कोविड-19 में जुटे डॉक्टरों पर टिप्पणी करने को लेकर खबरों में रहे थे। उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गयी थी।वहीं, मुकेश खन्ना 2020 में खूब सुर्खियों में रहे थे। इस विवाद के बीज तब पड़े, जब महाभारत की स्टार कास्ट में गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर आदि द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। मुकेश खन्ना इनमें शामिल नहीं थे, जिसकी वजह उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर बतायी थी। उन्होंने शो को घटिया बताते हुए कहा था कि मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। इस पर गजेंद्र चौहान ने कहा था कि महाभारत में अर्जुन भी औरतों के कपड़े पहनकर रहे थे, फिर मुकेश खन्ना ने महाभारत में काम क्यों किया। दोनों की लड़ाई कई दिनों तक सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में छायी रही।
नगिन 3 फेम पर्ल पुरी रेप आरोप में फंसे……
टीवी के मशहूर अभिनेता और नागिन 3 फेम पर्ल वी पुरी को देर रात गिरफ्तार किया गया है. पर्ल वी मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. एक्टर पर रेप और और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। पर्ल वी पुरी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला और उसके परिवार ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की और पुलिस ने 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पर्ल वी पुरी फिलहाल पुलिस हिरासत में ही हैं. इसके अलावा अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। अभिनेता पर्ल वी पुरी बेपनाह प्यार, ब्रह्मराक्षस 2 और नागिन 3 जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. एकता कपूर के सुपरनेचुरल ड्रामा नागिन 3 में वह सुरभि ज्योति के साथ रोमांस करते नजर आए थे। इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही पर्ल वी पुरी के पिता का निधन हो गया था. उस दौरान एक्टर अपने शो की शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 2013 में टीवी सीरियल दिल की नजर से खूबसूरत के साथ उन्होंने डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें पहचान फिर भी ना माने बदतमीज दिल से मिली।
गोरी मेम ने फेक आईडी से लगवाई वैक्सीन…
इन दिनों देश में अधिकतर इंसान कोरोना के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है. लेकिन वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जब लोग फेक आईडी का इस्तेमाल करके वैक्सीन ले रहे हैं. जहां बीते दिनों मीरा चोपड़ा द्वारा फर्जी आई कार्ड की मदद से वैक्सीन लेने की बात सामने आई थी, वहीं अब टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है! में अनीता भाभी का किरदार निभाकर पहचान पाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन पर भी यही आरोप है। दरअसल मीरा चोपड़ा वाले ही मामले की जांच समिति की रिपोर्ट ने एक ऐसा ही बड़ा खुलासा किया है. जिसमें सौम्या टंडन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस रिपोर्ट की मानें तो इस तरह फेक तरीके से वैक्सीन लेने वाली मीरा चोपड़ा एकमात्र एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि भाभी जी घर पर है! की अनीता भाभी या गोरी मैम के रूप में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस समिति की रिपोर्ट के अनुसार सौम्या टंडन ने भी वैक्सीन लेने के लिए फेक या बोगस आईडी कार्ड का उपयोग किया है. यह दावा ठाणे महापालिका की जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद उसमें सौम्या का नाम सामने आने के बाद किया जा रहा है. बता दें कि इस रिपोर्ट के अनुसार इस तरह से अब तक 21 फर्जी आईडी जारी किए जा चुके हैं और इनमें से 15 लोगों का वैक्सीनेशन इसी फेक तरह से किया जा चुका है। सौम्या टंडन ने ट्वीट कर इन आरोपों के सिरे से खारिज किया है. सौम्या टंडन ने ट्वीट में लिखा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वह पूरी तरह से गलत है. मैंने अपना पहला जैब लिया जरूर है, लेकिन पूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास स्थित एक सेंटर से लिया है. कृप्या असत्यापित रिपोर्ट और दावों पर विश्वास न करें.गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी को देखते हुए कई जगह सरकार ने कुछ समय के लिए 18 से 44 साल की उम्र के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन को स्थगित किया है. लेकिन इस समय में भी 45 साल से कम उम्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े लोग या अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसलिए कुछ लोग इस तरह के फ्रंटलाइन वर्कर की आईडी बनवाकर गलत तरीके से वैक्सीन ले रहे हैं। अब इस तरह से फेक फ्रंटलाइन वर्कर बनकर वैक्सीन लेने के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट पर फौजदारी, धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज करने की सिफारिश की गई है। जानकारी के अनुसार जल्द ही यह रिपोर्ट पालिका आयुक्त डॉ. बिपीन शर्मा द्वारा पेश की जाएगी।