शाहरुख खान से खफा हो गए बिहारी बाबू…बोले…शाहरुख तुम बड़े अहसान फरामोश हो….

शाहरुख खान-शत्रुघ्न सिन्हा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं……दोस्ती और  दुश्मनी दोनों निभाने में भी माहिर हैं……. लेकिन इन दिनों शत्रु जी शाहरुख खान से खफा हैं… और सरेआम कह रहे हैं…….. शाहरुख खान तुम बड़े अहसान फरामोश हो…. दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बीते दिनों अपने बेटे आर्यन खान के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर काफी सुर्खियों में रहें। हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दायर की गई चार्जशीट से आर्यन खान का नाम हटा दिया गया है। एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। वहीं इस फैसले का स्वागत सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स दोनों ने किया और किंग खान को सपोर्ट किया। लेकिन इसी बीच अब हाल ही में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वे शाहरुख से काफी नाराज भी हैं। खबर के अनुसार दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मीडिया हाउस से शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बात की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ड्रग मामले में शाह रुख खान की मदद की थी लेकिन बदले में उन्होंने एक बार भी उन्हें थैंक्यू तक नहीं बोला। उन्होंने आगे कहा कि आर्यन ड्रग मामले में जब शाह रुख फंसे थे तब उन्होंने नैतिकता के आधार पर उनकी मदद के लिए कोशिश की। उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन शाह रुख ने उन्होंने एक बार भी थैंक्यू बोलना तक जरूरी नहीं समझा। आपको बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में कहा था, ऐसा लगता है कि मेरा स्टैंड अब सही साबित हो गया है। मैंने आर्यन ही नहीं, शाहरुख खान को भी सपोर्ट किया। वह शाहरुख खान होने की कीमत चुका रहा था। सरकार का यह फैसला निश्चित रूप से तारीफ के काबिल है। लेकिन फिर, साथ ही, मैं यह कहना चाहूंगा कि ऐसा लगता है कि इस फैसले ने आने में बहुत देर कर दी। एक निर्दाेष लड़के को फंसाने और बिना किसी तुकबंदी या कारण के, बिना किसी सबूत के और बिना किसी उचित जांच के उसे सलाखों के पीछे भेजने में शामिल सभी लोगों को खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में उन्हें ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचना पड़े।

Related Articles