रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
इस साल ओटीटी पर नहीं आएगा बिग बॉस….
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि बिग बॉस भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो है। टीवी पर इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर भी लाने का फैसला किया। पिछले साल मेकर्स ने करण जौहर की मेजबानी में इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर लॉन्च किया। शो चर्चा में तो रहा लेकिन ऐसा लगता है कि 24 घंटे बिग बॉस हाउस से लाइव टेलीकास्ट चलाने का फॉर्मूला दर्शकों को कुछ खास नहीं जंचा। शायद तभी मेकर्स ने इस साल बिग बॉस ओटीटी को नहीं लाने का फैसला किया है। बिग बॉस से जुड़ी अंदरूनी खबरें शेयर करने वाले एक माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट बिग बॉस तक ने इस बारे में ट्वीट करके बताया है कि इस साल बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन नहीं आएगा। हालांकि अगले साल यानि 2023 में इसे फिर एक बार वापस लाया जाएगा और इसकी वापसी का वक्त भी बहुत खास रखा गया है। खबर है कि सलमान खान होस्टेड टीवी शो बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद मेकर्स बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 लाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 16 का प्रीमियर सितंबर के अंत में या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में रखा जाएगा। अगले 2 हफ्तों के भीतर सेट को लेकर काम चालू कर दिया जाएगा जो कि जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य मेकर्स ने रखा है। मालूम हो कि अपने कपड़ों के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही थीं। इसके अलावा राकेश बापट और शमिता शेट्टी की लव स्टोरी भी बिग बॉस ओटीटी में ही शुरू हुई थी जो कि लंबे वक्त तक सुर्खियों में बनी रहीं। बात करें पहले सीजन के विनर की तो दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन जीता था और तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 जीता।
भारती के छोरे को नहीं देखोगे…गोला की पहली झलक दिखाई दंपत्ति ने…
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह आजकल चर्चा में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही भारती बेबी बॉय की मां बनी हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर फैन्स के साथ पिक्चर्स शेयर करती हैं अब आखिरकार उन्होंने अपने बेटे गोला की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। दरअसल भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। स्टार कपल यूट्यूब पर अपने ब्लॉग भी शेयर करते हैं। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य की पहली झलक दुनिया को दिखाई। रेड और व्हाइट ड्रेस में लक्ष्य बेहद क्यूट लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ लक्ष्य की तस्वीरें छाई हुई हैं। आखिरकार 3 महीने के इंतजार के बाद भारती सिंह ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने बेटे का चेहरा रीविल किया है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी ‘गोले’ पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कुछ फैंस तो ऐसा कह रहे हैं कि, ‘भारती सिंह का बेटा उनकी तरह ही गोलू-मोलू और बेहद क्यूट है।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे भारती और हर्ष के घर 3 अप्रैल, 2022 को बेटे का जन्म हुआ था। भारती और हर्ष बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला कहते हैं और वैसे उसका नाम लक्ष्य रखा गया है। वीडियो के आखिर में भारती ने अपने फैंस को बेटे का चेहरा दिखाकर उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी।
झलक दिखला जा में डांस करेगी गुम है की सई…
गुम है किसी के प्यार में की सई, यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह टीवी की कुछ सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग स्टार्स में गिनी जाती हैं। खबर है कि डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में आयशा सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने जा रही हैं। इस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो का 10वां सीजन पूरे 5 साल के गैप के बाद आ रहा है और खबर है कि सई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह इस शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को टक्कर देने आएंगी। इससे पहले बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली के इस शो का हिस्सा बनने की खबरें उड़ चुकी हैं। बात करें आएशा सिंह की तो वह डांस करने में एक्सपर्ट हैं और कई बार सोशल मीडिया पर अपनी डांस करते हुए तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्हें इस शो का हिस्सा बनते देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। पिछले दिनों उनके एक फोटोशूट की काफी चर्चा रही थी। बता दें कि आएशा सिंह का शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी के मामले में टॉप 10 के भीतर बना रहता है। शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और माना जा रहा है कि इस शो के जरिए घर-घर में मशहूर हो चुकीं आएशा सिंह झलक दिखला जा में अपना बिलकुल अलग ही अवतार दिखाती नजर आएंगी। टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के दर्शक इन दिनों मेकर्स से काफी नाराज हैं। क्योंकि शो में सरोगेसी वाले ट्रैक को जरूरत से ज्यादा खींच दिया गया है और इसमें कुछ ज्यादा ही ड्रामा दिखा दिया गया है। दर्शकों को शो की ये लाइन बहुत अजीब लग रही है जो कि किसी तरह से रिलेटेबल नहीं लग रही है। शो के फैंस में एक चिंता ये भी है कि अगर आएशा झलक दिखला जा में आएंगी तो क्या वह ये शो छोड़ देंगी?