नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। बिग बॉस अपने कंटेंट को लेकर हमेशा से ही विवादों में रहा है… अब एक नया विवाद सामने आया है……. बिग बॉस के एक प्रतिभागी ने दूसरे प्रतिभागी पर जातिगत टिप्पणी कर दी है…… बस इसे लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बिग बॉस के निर्माताओं को नोटिस थमा दिया है….. यह मामला कैसे और कब थमता है…. यह देखना दिलचस्प होने वाला है। कौन है जिसने की है जातिगत टिप्पणी और क्यों थमाया आयोग ने नोटिस… जानिए इस पूरी खबर में।
दरअसल इसी हफ्ते शो में अर्चना गौतम और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला की भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर काफी कीचड़ उछाला मगर विकास अर्चना पर ऐसी टिप्पणी कर बैठे कि इसका खामियाजा पूरे शो को उठाना पड़ सकता है। खबरें तो अब ये भी आ रही है कि मेकर्स इस गंभीर मामले में विकास मानकतला को शो से बाहर कर सकते हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अर्चना गौतम के खिलाफ जातिगत टिप्पणी के लिए विकास मानकतला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 28 दिसंबर के एपिसोड में विकास मानकतला ने अर्चना पर नीच जाति के लोग कहा। इस जातिगत टिप्पणी पर आयोग ने एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कलर्स टीवी को जारी किया गया है।
आयोग ने इंटरनेट पर वायरल वीडियो के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि ऐसी टिप्पणी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कानून के तहत दंडनीय अपराध है। फिलहाल आयोग ने चैनल व अन्य निर्माता कंपनियों से इस मामले में जवाब मांगा है। वहीं चौनल की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बिग बॉस शो से जुड़ी खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल पर लगातार विकास मानकतला को लेकर दावा किया जा रहा है कि मेकर्स इस मामले में उन्हें एलिमिनेट करेंगे। विकास मानकतला वैसे तो इस हफ्ते नॉमिनेट भी हैं। बता दें अर्चना गौतम कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। वह हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि एक्ट्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। अर्चना गौतम और विकास मानकलता की लड़ाई में मेकर्स का गुस्सा अर्चना पर भी फूटने वाला है। उन्होंने भी विकास पर खूब कीचड़ उछाला था। जिसे लेकर वीकेंड के वार पर सलमान खान ने एक्ट्रेस को काफी डांट लगाने वाले हैं।