नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार ब्रम्हास्त्र का पहला लुक आखिरकार सामने आ ही गया……. रणबीर कपूर के इस लुक को देखकर फैंस रोमांचित हैं खास बात यह है कि इस पोस्टर को फिल्म में काम कर रहे अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही फिल्म की फिल्म निर्माता द्वारा रिलीज डेट का एलान किया जाएगा। अब मंगलवार को मोशन पोस्टर की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म निर्माताओं ने एक रणवीर कपूर के किरदार की झलक को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि रणबीर पूरी तरह से आग से ढके हुए हैं और अपनी बाहें फैलाकर खड़े हुए हैं। इस वीडियो से अंदाज लगाया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर सिंह का धमाकेदार किरदार में नजर आने वाले हैं। वही रणबीर की झलक देखकर फैंस बेहद उत्साहित होगे हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि, ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर 15 दिसंबर, 2021 को लॉन्च होगा और फिल्म का रिलीज के बारे में भी जानकारी शेयर की जा सकती है। बुधवार को रिलीज होगा मोशन पोस्टर इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र को दुनिया के साथ साझा करने की हमारी यात्रा आखिरकार शुरू हो गई है। प्यार…. लाइट… फायर।’ वही उन्होंने आगे लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर कल रिलीज होगा।’ वही अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें निर्देशक फिल्म के स्टार कास्टों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अभिनेता एक जादूगर की तरह हाथ से आग को आगे की एक करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। दोनों के अलावा फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशन इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
15/12/2021
0
153
Less than a minute
You can share this post!