सिखों की सेवा पर फिदा हुए बिग बी…..दे दिए 2 करोड़…..

 अमिताभ बच्चन

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। नेकी कर दरिया में डाल वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने सिखों की कोविद से परेशान लोगों की सेवा से प्रभावित होकर अपना खजाना खोल दिया है। उन्होंने 2 करोड़ का दान कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे सिखों को दिया है लेकिन इसका उन्होंने कहीं भी प्रचार नहीं किया। अब यह जानकारी खुद सिख कौम के नेता ने देते हुए उनके इस कदम को सराहनीय बताया है। कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया था कि देश की जनता उन्हें इतना प्यार देती है, लेकिन जब देश को उनकी जरूरत है तो वह चुप हैं और लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं ।  हालांकि, अब ऐसा कहने वालों की बोलती बंद हो गई है ।  कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है ।  दूसरी लहर ने भारत में ऐसा कोहराम मचाया है कि इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा ।  आम जन से लेकर नामी हस्तियां तक कोविड मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं । सोनू सूद ने बीते वर्ष से कोरोना के कारण प्रभावित लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया हुआ है ।  ऐसे में कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया था कि देश की जनता उन्हें इतना प्यार देती है, लेकिन जब देश को उनकी जरूरत है तो वह चुप हैं और लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं । हालांकि, अब ऐसा कहने वालों की बोलती बंद हो गई है ।  हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के एक कोविड सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है ।  इतना ही नहीं, वह कोविड सेंटर के आयोजकों को फोन कर रोजाना सुविधाओं का जायजा लेते रहते हैं. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा किया गया है. बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ।  मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा- “सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम यह शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया ।  दिल्ली ऑक्सीजन से जूझ रही है, अमिताभ जी करीब रोजाना मुझे फोन करके फैसिलिटी के बारे में जायजा लेते रहते हैं ।  कोविड मरीजों की मदद के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने हाथ बढ़ाया है । सीसगंज गुरुद्वारा के बाद अब रकाबगंज गुरुद्वारा में 300 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर शुरू किया गया है ।  यहां पर हर उस सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो कि किसी अस्पताल में कराई जाती है ।  अभी इस सेंटर में 100 बेड और बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है ।  अमिताभ बच्चन से पहले रोहित शेट्टी द्वारा कोविड केयर सेंटर को डोनेशन देने की बात का सिरसा ने खुलासा किया था ।  सिरसा ने रोहित की एक फोटो शेयर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था- वह स्क्रीन पर खतरों के खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन पीछे वह एक ऐसे इंसान है, जिसे इंसानियत की परवाह है । रोहित शेट्टी हमारे कोविड केयर फैसिलिटी में एक उचित राशि डोनेट करने के लिए आपका शुक्रिया । 

Related Articles