मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। टेलीविजन का महान शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर जल्द ही दस्तक देने वाला है….. ऑनलाईन प्रवेश के लिए सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है। महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति अबतक न जानें कितने लोगों को मालामाल बन चुका है। वहीं अब एक बार फिर बिग बी के इस शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीजन 14 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसी के साथ ही बिग बी ने अपना पांचवा सवाल भी पूछ लिया है। केबीसी का ये पांचवा सवाल वायरल सान्ग कच्चा बादाम से जुड़ा हुआ है। अगर आप भी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन में पूछे गए इस पांचने सवाल का सही उत्तर दें। साथ ही जानें अप्लाई करने का तरीका।केबीसी के होस्ट यानी अमिताभ बच्चन ने 14वें सीजन का अपना सवाल पूछ लिया है। इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपके पास 14 अप्रैल की रात 9 बजे तक का ही समय है। सही जवाब देने के साथ ही आप अगले राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लेंगे। ये है केबीसी का पांचवा सवाल…
।. बोरिंग डे
एः. कच्चा बादाम
बीः बचपन का प्यार
सीः. दिलों का शूटर
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन ठ यानी कच्चा बादाम।आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फोन मेसेज पर भी जवाब दे सकते हैं। 509093 इस नंबर पर भी केबीसी के साथ अपना सही जवाब और उम्र लिखकर भेज सकते है। कौन बनेगा करोड़पति 14 शो में शामिल होने के लिए आपको इस सवाल का जवाब आज रात 9 बजे से पहले देना होगा।