- रवि खरे
उर्वशी रौतेला के सामने टला बड़ा हादसा ,आग से जलते-जलते बाल-बाल बचीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में जयपुर में एक फैशन अकेडमी के लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान उर्वशी ब्लू आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाह रहा था। इतने में ही उर्वशी के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल हुआ ये था कि इवेंट में उर्वशी सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं। इसी दौरान उस केक पर कैंडल जलाते समय आग लग गई और वहां खड़ी एक लडक़ी तक जा पहुंची। उसके बाल जल गए। यह सब देखकर उर्वशी डर गईं और ओह माई गॉड कह कर चिल्लाने लगीं। हालांकि शुक्र इस बात का है कि इस हादसे से उस लडक़ी को ज्यादा चोट नहीं आई। उर्वशी के पास मिशेल मोरोन और टॉमस मेंडेस-स्टारर फिल्म है। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्लैक रोज और सुपरहिट थिरुत्तु प्याले 2 की हिंदी रीमेक में दिखेंगी। उर्वशी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। उर्वशी, 365 डेज स्टार के साथ नजर आएंगी।
बॉबी देओल ने एनिमल के लिए जिम में जमकर बहाया पसीना
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉबी देओल की जिम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नए रोल के लिए बॉडी पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर उन्हें फैंस की जमकर तारीफ मिल रही है। आइए आपको दिखाते हैं बॉबी देओल की फिटनेस वीडियो की झलक। इंस्टाग्राम पर प्रावल शेट्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बॉबी देओल जिम में एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। एक के बाद एक नई एक्सरसाइज में बॉबी देओल की बॉडी पर फैंस की नजरें टिक गई हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, मेरे हीरो सबसे बेस्ट हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर्ब क्या बात। लाजवाब। ऐसे ही फैंस एक्टर का फिटनेस रुटीन देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सोलो ट्रिप पर श्रुति हासन का बयान, बोलीं- अकेले यात्रा करने से बढ़ता है आत्मविश्वास
श्रुति हासन ने अपने हालिया इंटरव्यू में सोलो ट्रिप को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा कि जब आप अकेले यात्रा करते हैं तब आप नए लोगों से मिलते हैं, नई चीजें एक्सप्लोर करते हैं। सोलो ट्रिप करने से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है। आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं। श्रुति ने आगे कहा कि मुझे हमेशा सोलो ट्रैवल करना और अकेले काम करना पसंद है। चाहे खाना खाना हो या थिएटर में मूवी देखना हो, किसी शहर को एक्सप्लोर करना हो, खुद से काम करना हो और नए लोगों से मिलना हो अपने दम पर चीजों को करने में सक्षम होना बेहद सशक्त और समृद्ध है। जब आप किसी ग्रुप के साथ ट्रैवल करते हैं तो आप स्थानीय लोगों से बातचीत नहीं कर पाते हैं। एक्ट्रेस यह भी मानती हैं कि महिला एकल यात्रियों के लिए सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करती हैं कि वह जगह चुनने से पहले अपना होमवर्क करें। वह विस्तार से बताती हैं कि मैं उन जगहों की अकेले यात्रा करती हूं जो मुझे पता है कि सुरक्षित हैं। मैं उन जगहों को तरजीह देता हूं जहां मैं पहले भी कई बार जा चुका हूं और जहां मैं कुछ ही लोगों को जानता हूं। यदि आप अकेली महिला यात्री हैं, तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए जहां दूसरी महिला यात्री अपने अनुभव साझा करती हैं।
शाइनी ड्रेस पहनने पर यूजर्स ने उड़ाया भूमि का मजाक बोले- क्या पॉलिथिन पहनकर आ गई हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वह अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया था। उस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने इस ब्लैक ड्रेस को बेहद शानदार तरीके से स्टाइल किया था। हालांकि एक्ट्रेस अपने इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी यादा ट्रोल हो रही हैं। अवॉर्ड फंक्शन से भूमि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अलग अलग तरह से पोज देती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं। साथ ही अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है। देखा जाए तो एक्ट्रेस इस लुक में बेहद शानदार लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका यह स्टाइल पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसकी एक भी ड्रेस मुझे पसंद नहीं आई, लगता है बेकार ड्रेसिंग के लिए अवॉर्ड मिल कर ही रहेगा। दूसरे यूजर ने कमेंट किया- इसे किसी भी फंक्शन का ड्रेस समझ में नहीं आता है। एक और यूजर ने लिखा- यह क्या पॉलिथीन पहनकर आ गई हैं।