- रवि खरे
सोहेल व हंसिका हुए एक-दूजे के, परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में लिए सात फेरे
अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने जयपुर के पास मुंडोता किले और पैलेस में सात फेरे लिए। हंसिका को अपनी पत्नी बनाकर सोहेल बेहद खुश नजर आए। दुल्हन के लिबास में हंसिका बेहद खूबसूरत नजर आई। पति-पत्नी के रूप में हंसिका और सोहेल की झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। शादी में हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का लहंगा पहना था। इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने डायमंड कट गोल्ड वैलरी कैरी की हुई थी। लॉन्ग हैवी कलीरों ने हंसिका के लुक में प्लस फैक्टर एड आॅन किया। इसके साथ ही हंसिका का चूड़ा और कलीरे भी खास थे। वहीं सोहेल की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दूल्हा बने सोहेल काफी हैंडसम लग रहे थे। इस कपल का वेडिंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो में हंसिका और सोहेल ने एक दूसरे के का हाथ थामा हुआ है।
राजौरी की बहादुर बेटी का बॉलीवुड भी हुआ कायल
आतंकवाद ग्रस्त जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की एक बहादुर बेटी बालीवुड भी कायल हो गया है। इस जांबाज बेटी की बहादुरी पर बालीवुड अब फिल्म बनाने जा रहा है। करीब 13 साल पहले रुखसाना कौसर की जांबाजी कभी भुलाई नहीं जा सकती। कैसे वह तीन आतंकियों पर अकेले ही टूट पड़ी थी। रुखसाना ने एक कुख्यात आतंकी को कुल्हाड़ी से मार डाला था तो दूसरे को उसकी राइफल से गोली चलाकर घायल कर दिया। इस जांबाज बेटी पर बॉलीवुड फिल्म बनाने जा रहा है। रुखसाना का किरदार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर निभाएंगी। इसी माह के अंत तक फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। मालूम हो कि मौजूदा समय में रुखसाना राजौरी में पुलिस कांस्टेबल पद पर है। 2013 में कबीर हुसैन से शादी कर ली। उनके पति राजौरी में सब इंस्पेक्टर हैं। दोनों की चार बेटियां हैं। रुखसाना का कहना है कि मैंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का मुकाबला किया लेकिन उम्मीद करती हूं कि मेरी बेटियां भी यादा सुरक्षित दुनिया में रहें। फिल्म निमार्ता अशोक चौहान के साथ निर्देशक आसिफ अली रुखसाना से मिल चुके हैं। 20 दिसंबर को रुखसाना मुंबई जाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयानों में भी रुखसाना की बहादुरी का जिक्र किया था। 27 सितंबर 2009 की रात को रुखसाना याद कर बताती हैं कि वह अपने माता-पिता और भाई के साथ घर पर थी। शाहदरा शरीफ क्षेत्र के कलसी में घर के पास घना जंगल है। रात करीब 9.30 बजे थे। तीन आतंकियों ने दरवाजे पर दस्तक दी।
पूजा बनर्जी ने पिता के निधन पर भेजा इमोशनल पोस्ट
छोटे परदे की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के फैंस के लिए दुख भरी खबर है। पूजा ने अपने पोस्ट में बताया उनके पिता का निधन हो गया है। पूजा ने अपने पिता को याद करते एक इमोशलन पोस्ट भी लिखा है। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने लिखा है बाबा आपकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि आप अब बेहतर जगह पर हो। ओम शांति ओम। आप बहुत याद आओगे – संदीप सना पूजा नील और आकाश।
‘सनम तेरी कसम’ की अभिनेत्री मावरा ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने पर तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री मावरा होकेन ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से भारतीय सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म के एक किसिंग सीन ने दोनों देशों में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मावरा ने कुछ समय बाद ही लॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था, जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि उन्होंने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अब कई साल के बाद एक्ट्रेस ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में, एक शो में बातचीत के दौरान मावरा ने अपने इंडस्ट्री से गायब होने की वजह पर बात की है। उन्होंने बताया, एक्टिंग करियर के साथ पढ़ाई पूरी कर पाना मेरे लिए जरा मुश्किल काम रहा है। लॉ की डिग्री ने उन्हें काफी व्यस्त रखा, जिससे वह कुछ और कर नहीं पाई। लेकिन इस दौरान वह और ज्यादा मैच्योर और समझदार फील करने लगी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘पढ़ने से आपकी सोच ज्यादा ओपन होती है।