- रवि खरे
सड़क किनारे खाई चाट-पापड़ी, कटवाए बाल! नव्या की सादगी ने लूटा दिल
बच्चन परिवार की बिटिया नव्या नवेली नंदा इन दिनों भोपाल, मध्य प्रदेश की सैर पर है। नव्या ने फोटोज शेयर कर इस ट्रिप की कुछ झलकियां दिखाई। नव्या के इस वेकेशन को देख आपका भी घूमने फिरने का मन हो उठेगा। नव्या ने भोपाल की गलियों को तो एक्सप्लोर किया ही है, साथ ही सड़क किनारे की चाट – पापड़ी का पूरा लुत्फ उठाया है। नव्या नवेली नंदा जितना बड़ा नाम हैं, उतनी ही डाउन-टू-अर्थ उनकी पर्सनैलिटी है। नव्या अक्सर ही ऐसी चीजें कर जाती हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आती है। हाल ही में नव्या भोपाल की सैर पर पहुंचीं। इस ट्रिप की फोटोज शेयर कर नव्या ने पूरी झलक दिखाई। फोटोज में नव्या को जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है। नव्या अक्सर ही बिना मेकअप के स्पॉट की जाती हैं। हाल्फ क्लिप किए बालों में उनकी सिंपलीसिटी देखते ही बनती है। सफेद टॉप और ट्राउजर के ऊपर ब्लैक कलर का कार्डिगन पहने नव्या बेहद प्यारी लग रही हैं। अमिताभ की लाडली नातिन का ये रूप देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं। नव्या ने फोटोज की सीरीज में भोपाल की गलियों से लेकर मार्केट तक की ग्लिम्प्स दिखाए हैं। नव्या ने भोपाल में जमकर मस्ती की। उन्होंने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए।
20 साल की इस हसीना ने इंस्टाग्राम पर दिखाए अपने प्राइवेट टैटू!
20 साल की टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर बेहद हॉट हैं और बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को बोल्डनेस के मामले में पीछे छोड़ देती हैं। इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव, अवनीत ने हाल ही में कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर फैन्स के पसीने छूट गए हैं। अवनीत कौर ने इन पोस्ट्स के जरिए अपने प्राइवेट टैटू फ्लॉन्ट किए हैं। अवनीत ने ऐसी-ऐसी जगह टैटू गुदवाए हैं कि फैन्स दंग रह गए हैं… इस फोटो में अवनीत कौर का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन एक्ट्रेस की पीठ पर गुदा खूबसूरत टैटू जरूर देखा जा सकता है। अवनीत का यह टैटू अगर ध्यान से देखा जाए तो फूल-पत्तियों और तीर जैसी डिजाइन के साथ बीच में एक शेरनी भी बनी हुई है। अवनीत ने अपने ब्रेस्ट्स के नीचे के टैटू को दिखाने के लिए एक अलग इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में भी आप अवनीत के चेहरे को तो नहीं देख सकते हैं लेकिन उनके इस प्राइवेट टैटू की झलक आपको इस तस्वीर में जरूर दिख जाएगी।
सवालों के घेरे में आए रितेश देशमुख, 116 करोड़ के ऋण मामले पर सरकार ने दिए जांच के आदेश
अभिनेता रितेश देशमुख विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी कंपनी को ऋण देने में सहकारी बैंकों ने अनियमितता तो नहीं की गई है यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे ने दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले लातूर जिले में भाजपा के कुछ नेताओं ने रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की नेतृत्व वाली कंपनी ‘देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड’ को सहकारी बैंक द्वारा ऋण देने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। इस बारे में सहकारिता मंत्री सावे ने कहा, ”भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष (गुरुनाथ) मागे ने इस बारे में एक पत्र लिखा था । मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है, लेकिन मैंने यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि कहीं बैंकों की ओर से तो कोई अनियमितता तो नहीं की गई।” बता दें कि अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख पर आरोप है कि उनकी कंपनी देश एग्रो 2021 स्थापित की गई और उसके कुछ ही दिन बाद कंपनी को जमीन का आवंटन कर दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अक्टूबर 2021 और जुलाई 2022 में कंपनी को दिए गए 116 करोड़ रुपये के लोन को लेकर भी दोनों सवालों के घेरे में हैं।
सोफी चौधरी पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार, स्वीमिंग पूल में दिखाई बेबाक अदाएं
सोफी चौधरी को कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन उन्हें अपनी एक्टिंग के कारण खास सफलता हासिल नहीं हो पाई। हालांकि, इसके बावजूद एक्ट्रेस खबरों में रहती हैं। इसका एक खास कारण सोफी का स्टाइलिश अंदाज भी है। अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोफी अक्सर सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर करती रहती हैं। अब फिर से सोफी ने अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है। लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपना बिकिनी लुक शेयर किया है। तस्वीरों में वह हॉल्टर नेक मोनोकिनी पहने स्वीमिंग पूल में खड़ी दिख रही हैं। सोफी ने अपने इस लुक को न्यूड पिंकिश मेकअप से कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है और गले में गोल्ड की चेन पहनी है। सोफी इन फोटोज में काफी हॉट दिख रही हैं। फैंस के बीच उनके इस लुक को खूब पसंद भी किया जा रहा है।